LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 220
गाजा में इजरायली गोलीबारी (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल की गोलीबारी में रविवार को गाजा पट्टी में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन फलस्तीनी मारे गए। वहीं, एक इजरायली ड्रोन के हमले में गाजा सिटी में चार अन्य लोग घायल हो गया।
चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि इजरायली गोलीबारी में उत्तरी गाजा पट्टी में दो लोग मारे गए और खान यूनिस में इजरायली बलों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले, चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि गाजा शहर में एक बहुमंजिला इमारत की छत पर इजरायली ड्रोन में विस्फोट होने से पास की सड़क पर चार नागरिक घायल हो गए।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें खान यूनिस में किसी भी ऐसी घटना की जानकारी नहीं है, जिसमें किसी फलस्तीनी की गोलीबारी में मौत हुई हो। प्रवक्ता ने तुफ्फा में फलस्तीनियों पर हुई गोलीबारी की अन्य कथित घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।
इस बीच अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकाफ और जरेड कुशनर ने गाजा मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शनिवार को इजरायल में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। विटकोफ ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया, चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक रही। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ) |
|