वैशाली सेक्टर दो बी में आया गंदा पानी। सौ. सुधी पाठक
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कहीं गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है तो कहीं जरूरत के हिसाब से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कई इलाकों में जलापूर्ति ही ठप रही। लोग पानी खरीदकर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। संबंधित विभाग लगातार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं कर रहे हैं।
वैशाली सेक्टर दो-बी की गली नंबर 65 में शनिवार रात शाम को गंदे पानी की आपूर्ति हुई थी। इसके बाद सुबह में पानी ही नहीं आया। लोगों का कहना कि कहीं गंदे पानी की आपूर्ति होती है तो कभी आपूर्ति ही ठप कर दी जाती है। इससे दिनभर परेशानी झेलनी पड़ती है।
जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो वह समाधान नहीं कराते हैं। गंदे पानी के कारण कपड़े धोने व नहाने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय निवासी सुनील वेद ने बताया कि जब गंदे पानी की आपूर्ति होने पर टंकी का पानी भी गंदा हो जाता है।
बृज विहार में कम दबाव में मिला पानी
बृज विहार में कम दबाव के साथ पानी की आपूर्ति हुई। जो पानी आ रहा है वह भी गंदा है। पानी में दुर्गंध होने के कारण लोग उससे जरूरी कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीते कई दिन से दुकान से पानी खरीदकर ही गुजारा कर रहे हैं। वसुंधरा सेक्टर 16 में भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।
कुछ इलाकों से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिली है। जिन इलाकों में लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत है वहां मरम्मत कराई जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
-
-केपी आनंद, महाप्रबंधक, जलकल विभाग |
|