गणतंत्र दिवस पर दोनों पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिसे के इंस्पेक्टर निशांत दहिया और इंस्पेक्टर मंजीत जगलान की जोड़ी ने बीते वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के घर फायरिंग, फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश, सिंगर बादशाह के कैफे पर फायरिंग और संसद भवन से जुड़े मामलों तक आरोपितों की कड़ी तक पहुंचने वाली इस जोड़ी को पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आतंकी रिजवान अली को दबोचने का ऑपरेशन रहा जोखिम भरा
अगस्त 2024 में दिल्ली-फरीदाबाद बार्डर पर एनआईए के वांछित आतंकी रिजवान अली को दबोचने का ऑपरेशन भी बेहद जोखिम भरा रहा। इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई अंशु चौधरी और हेड कॉन्स्टेबल अलीम अहमद पर आतंकी ने फायरिंग की। गोलियां बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगीं, लेकिन टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी को गिरफ्तार कर लिया।
गैंगस्टर नेटवर्क पर भी बड़ी चोट पहुंचाई गई। क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग्स स्क्वाड ने इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कुख्यात हथियार सप्लायर विक्की उर्फ कारतूस को चावला इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा। आरोपित ने चार राउंड फायर किए, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
विशिष्ट सेवा के लिए मिला राष्ट्रपति पदक
हालांकि राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल से रिटायर्ड एसआई गयानेन्द्र सिंह राणा और एसआई नवल कुमारी को सम्मानित किया गया। वहीं, मेधावी पदक के लिए संयुक्त आयुक्त, आइपीएस मिलिंद माहादेव डंबेरे, एसीपी कृष्ण कुमार, एसीपी विमल चड्ढा, एसीपी निशा दीक्षित, इंस्पेक्टर रामपाल बिधूड़ी, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर लाखन लाल मीणा, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर खिलोनी देवी, सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर कला जोशी, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, एएसआई राजबीर सिंह, एएसआई राजेश कुमार यादव, एएसआई चंदरजीत यादव, एएसआई सतीश कुमार को सम्मानित किया गया। |