पंचकूला में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप पलटी।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला जिला के रत्तेवाली गांव के नजदीक आज सुबह स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से कोट स्थित प्रायमरी हेल्थ सेंटर में पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह बच्चे रत्तेवाली गांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव रत्तेवाली के पास से निकले थे और अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में कोई टेक्निकल फॉल्ट आने की भी बात सामने आ रही है। |