search
 Forgot password?
 Register now
search

पहलगाम के हीरो आदिल को मरणोपरांत सम्मान, पर्यटकों की जान बचाने के लिए भिड़ गए आतंकियों से; अब मिला बहादुरी पुरस्कार

Chikheang 3 hour(s) ago views 427
  

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित आदिल हुसैन शाह (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू और कश्मीर सरकार ने 56 लोगों को सम्मानित किया है, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित आदिल हुसैन शाह भी शामिल हैं, जिन्होंने अप्रैल 2025 में पर्यटकों को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी थी।

जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के कमिश्नर सेक्रेटरी एम राजू  जारी एक आदेश के अनुसार, सम्मानित होने वाले लोग अलग-अलग बैकग्राउंड के हैं और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

पहलगाम के हपतनाड़ गांव के रहने वाले शाह ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों का बहादुरी से सामना किया, जिसमें उनकी और 25 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

उन्हें उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया, जिसमें 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है। इसके अलावा, गंग्याल पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर निखिल कुमार को भी इस श्रेणी में सम्मानित किया गया और उन्हें 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र मिलेगा।

पुरस्कार पाने वाले 12 मीडियाकर्मियों में पीटीआई श्रीनगर ब्यूरो चीफ इनायत जहांगीर और पीटीआई वीडियो पत्रकार, जम्मू सोमिल अब्रोल शामिल हैं। इस श्रेणी के अन्य पुरस्कार विजेताओं में अवतार कृष्ण भट, विवेक सूरी, सुनील जी भट, दिनेश मनहोत्रा, बिलाल अहमद भट, रजिया नूर, इशफाक गौहर जरगर, सैयद खालिद हुसैन, सरोश कफील और नीता शर्मा शामिल हैं।

मेधावी सार्वजनिक सेवा के लिए सम्मानित होने वालों में चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, जम्मू, वी एस सेंथिल कुमार, J-K मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, तारिक गनई; जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में सरकार के अतिरिक्त सचिव, रोहित शर्मा; पब्लिक वर्क्स (R-B) डिपार्टमेंट की सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, पूजा वजीर, और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बारामूला के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) माजिद जहांगीर शामिल हैं।

साहित्य के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने वालों में यशपाल निर्मल (डोगरी साहित्यकार), चौधरी हसन परवाज (गोजरी), परवेज मानूस (पहाड़ी), फैयाज दिलबर (कवि, मरणोपरांत), केवल कृष्ण शर्मा (लेखक/कवि) और रतन लाल शर्मा (लेखक, अनुवादक) शामिल हैं। बेहतरीन खिलाड़ियों की कैटेगरी में, क्रिकेटर आकिब नबी डार और बृजेश शर्मा, राकेश सिंह (जूडो), विशाल खजुरिया (जूडो), सलीम कुमार (वुशू), रवीस अहमद (एथलीट), सुदीप्ति खन्ना (जिमनास्टिक), मोहम्मद इकबाल (एथलीट) और आयज़ा नाज़ चिब (स्केटिंग) को अवॉर्ड दिए गए।

परफॉर्मिंग आर्ट्स कैटेगरी में तान्या देव गुप्ता (सिंगर), अनिल टिक्कू (एक्टर), अयाश आरिफ (एक्टर/डायरेक्टर), अब्दुल हामिद भट (रबाब आर्टिस्ट), रमन सिंह सलाथिया (डोगरी लोक गायक), सुनील शर्मा (सिंगर/म्यूजिक डायरेक्टर), अजय कुमार शर्मा (थिएटर), सुदेश के वर्मा (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), और नीरज वर्मा (तबला आर्टिस्ट) को सम्मानित किया गया।

कला और शिल्प में उत्कृष्टता के लिए अवॉर्ड सज्जाद हुसैन भट (सोज़नी कारीगर), भूषण केसर (कलाकार/कला शिक्षक), मोहम्मद शफी भट (कानी कारीगर), रज़िया मुश्ताक (कारीगर) और इशफ़ार अली (सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, पेपर पल्प) को दिया गया।

सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण के लिए अवॉर्ड अरहान बगती, KYARI (कश्मीर का युम्बरज़ल एप्लाइड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के संस्थापक, मेहजबीन नबी, श्रीनगर में केयर फाउंडेशन और चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष/संस्थापक, और सादात नासिर वानी सोगामी, टीम रेड NGO, कश्मीर के चेयरमैन को दिए गए।

उत्कृष्ट औद्योगिक उद्यमिता की कैटेगरी में, अवॉर्ड पाने वाले हैं मोहम्मद नियाज-उल-कबीर (GR8 स्पोर्ट्स), शेख यामीन (हीवेंचर एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड) और सुनील सिंह (अखरोट उत्पादक, किश्तवाड़ गोल्ड वॉलनट फार्म)।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157878

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com