search
 Forgot password?
 Register now
search

मेरठ में गोली चलने से मचा हड़कंप, काला नकाब लगाकर कोचिंग के शिक्षक पर किसने की फायरिंग?_deltin51

LHC0088 2025-9-27 21:06:30 views 1299
  शारदा रोड पर कोचिंग सेंटर से उतरते समय शिक्षक की पीठ में गोली मारी





जागरण संवाददाता, मेरठ। शारदा रोड स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ इंग्लिश लैंग्वेज के शिक्षक को सेंटर से उतरते समय सीढ़ी पर पीठ में गोली मारी। गोली साइड से बाहर निकल गई है। खून से लथपथ हालत में शिक्षक को केएससी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही फोरेसिंक टीम बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद घायल का परिवार भी अस्पताल पहुंच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





ब्रह्मपुरी के शारदा रोड पर भाजपा नेता निमेश वशिष्ठ का अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ इंग्लिश लैंग्वेज सेंटर हैं। उक्त सेंटर पर पिछले 15 साल से अमित त्यागी निवासी शिव शक्ति नगर बतौर शिक्षक हैं। शुक्रवार को रात करीब नौ बजे कोचिंग सेंटर पर निमेश वशिष्ठ, अर्चित जैन, हिमांशु शर्मा और अमित त्यागी बैठे हुए थे।Chhattisgarh Naxal operation,Sukma Naxal factory busted,Naxalite explosives factory,Operation Prahar Chhattisgarh,Chhattisgarh security forces,Maoist weapon manufacturing,Sukma anti-Naxal operation,Chhattisgarh Maoist crackdown,BGL launcher manufacturing,Kirann Chavan SP Sukma   

करीब सवा नौ बजे अमित त्यागी सेंटर से घर के लिए निकले। सेंटर प्रथम फ्लोर पर है। सीढ़ी से उतरते समय ही पीछे से किसी ने अमित त्यागी की पीठ में गोली मार दी। निमेश वशिष्ठ ने बताया कि अमित का शोर सुनकर तत्काल ही दौड़े।



खून से लथपथ हालत में अमित को उठाकर केएमसी अस्पताल लाया गया। उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने अस्पताल में पहुंचकर घायल से बातचीत की है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घायल पूरी तरह से बातचीत करने की हालत में नहीं था।

पीड़ित का कहना है कि काला नकाब लगाकर हमलावर आया था, जो गोली मारकर भाग गया। फिलहाल डाक्टरों ने उसकी सर्जरी की है। साथ ही हालत खतरे से बाहर बताई है। फोरेसिंक टीम को बुलाकर घटना स्थल की जांच की जा रही है। ताकि पता चल सकें कि गोली किस तरफ से चली है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की विस्तार से जांच की जा रही है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com