Numeros ने लॉन्च किया N-First EV स्कूटर, 16-इंच के पहिये और 109 किमी की मिलेगी रेंज

LHC0088 2025-11-7 00:09:33 views 1265
  

Numeros N-First EV नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में बेंगलुरु स्थित Numeros Motors ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर N-First लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कई बेहतरीन फीचर्स और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ लेकर आया गया है। आइए सके बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Numeros N-First EV की कीमत

  

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Numeros Motors ने N-First को 64,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत पहले 1,000 खरीदारों के लिए है। N-First, Numeros Motors का भारत में लॉन्च किया गया दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है।
Numeros N-First EV के वेरिएंट और कलर

इसे पांच वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट में लेकर आया गया है। अभी फिलहाल इसके केवल तीन वेरिएंट को लेकर आया गया है, जो बेस Max, मिड-स्पेक iMax और टॉप-स्पेक i-Max+ है।

  
Numeros N-First EV की बैटरी और रेंज
पैरामीटरn - First maxn - First i-maxn - First i-max +
राइडिंग मोड्सEco, NormalEco, NormalEco, Normal, Sport
असिस्ट मोडरिवर्सरिवर्सरिवर्स
बैटरी टाइपLi-ion लिक्विड इमर्शन कूल्डLi-ion लिक्विड इमर्शन कूल्डLi-ion
बैटरी क्षमता2.5 kWh2.5 kWh3.0 kWh
वोल्टेज सिस्टम48 V48 V48 V
मोटर टाइपPMSM – मिड ड्राइवPMSM – मिड ड्राइवPMSM – मिड ड्राइव
ट्रांसमिशन टाइपचेन ड्राइवचेन ड्राइवचेन ड्राइव
मोटर पीक पावर1.8 kW1.8 kW2.5 kW
मोटर पीक टॉर्क34 Nm34 Nm34 Nm
अधिकतम गति (Max Speed)55 kmph55 kmph70 kmph
IDC रेंज91 km91 km109 km
ग्रेडिबिलिटी (सिंगल राइडर)*12 deg12 deg14 deg
ग्रेडिबिलिटी (GVW)10 deg10 deg10 deg
रीजेनउपलब्धउपलब्धउपलब्ध
चार्जर स्पेसिफिकेशन्स480 Watt480 Watt480 Watt
चार्जिंग समय (0-100% SoC)5 – 6 घंटे5 – 6 घंटे7 – 8 घंटे
ब्रेकिंग सिस्टमड्रम-ड्रमड्रम-ड्रमड्रम-ड्रम


इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जो अलग-अलग रेंज देते हैं। ये ली-आयन बैटरी पैक एक PMSM मिड-ड्राइव मोटर को पावर देते हैं, जो चेन ड्राइव के साथ पिछले पहिये को चलाता है। इसका 2.5 kWh बैटरी पैक 91 किमी और 3.0 kWh बैटरी पैक 109 किमी तक की रेंज देता है।
Numeros N-First EV के फीचर्स
पैरामीटरn - First maxn - First i-maxn - First i-max +
आयाम (लंबाई x चौड़ाई x ऊँचाई)1979 x 686 x 1125 mm1979 x 686 x 1125 mm1970 x 686 x 1113 mm
व्हीलबेस1341 mm1341 mm1339 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस159 mm159 mm159 mm
कर्ब वेट112 kg112 kg117 kg
बैटरी IP रेटिंगIP67IP67IP67
मोटर IP रेटिंगIP67IP67IP67
MCU IP रेटिंगIP67IP67IP67
ब्रेक्सCBSCBSCBS


इसमें 16-इंच के पहियों के साथ 159 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें चोरी और टो डिटेक्शन, रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, राइड इनसाइट्स, एक बिल्ट-इन मोबाइल फोन होल्डर और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पैरामीटरडिटेल्स (सभी वेरिएंट के लिए समान)
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक
रियर सस्पेंशनहाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ एडजस्टेबल डुअल शॉक
फ्रंट टायर80/80 – 16” ट्यूबलेस
रियर टायर90/80 – 16” ट्यूबलेस
प्रोसेसर (VCU)32 bit ARM Cortex Dual Core M7
ऑपरेटिंग सिस्टमरियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (RTOS)
कनेक्टिविटीQualcomm 4G LTE with eSIM, Bluetooth® Low Energy v5.1, GPS, GLONASS लोकेशन ट्रैकिंग
टेलीमैटिक्स सब्सक्रिप्शनMax: लागू नहीं
रंग विकल्पTraffic Red (ट्रैफिक रेड), Pure White (प्योर व्हाइट)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134061

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.