मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि बोर्ड प्रमुख का क्रिकेट मैच देखने आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जो बात विवाद का कारण बन सकती है। वह यह है कि एसीसी प्रमुख के रूप में नकवी को फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्हें ट्रॉफी सौंपने और दोनों टीमों के साथ पारंपरिक रूप से हाथ मिलाने का पूरा अधिकार होगा।
\“नो हैंडशेक\“ नीति पर कायम भारत
यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच के बाद ट्रॉफी समारोह में भारतीय टीम उनकी उपस्थिति पर कैसी प्रतिक्रिया देती है। क्योंकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ \“नो हैंडशेक\“ नीति पर कायम है। इसलिए यह बहुत कम संभावना है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को पीसीबी प्रमुख के साथ बातचीत करने की अनुमति देगा।ranchi-education,Jharkhand News, Jharkhand Education, Jharkhand Primary Teachers, Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,TET Exam, Supreme Court, Review Petition, Teacher Eligibility Test, Jharkhand Primary Teachers Association, National Council of Teacher Education, NCTE, Jharkhand, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Maharashtra, Teacher Representatives, झारखंड न्यूज, रांची न्यूज, टेट परीक्षा, सर्वोच्च न्यायालय,रिव्यू पिटीशन,प्रारंभिक शिक्षक,शिक्षक पात्रता परीक्,Jharkhand news
नकवी ने की थी सूर्या के खिलाफ शिकायत
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक नकवी पर अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया है। बता दें कि नकवी ही थे जो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल से प्रतिबंधित करना चाहते थे। पीसीबी ने उन पर लेवल 4 के आरोप लगाए थे। साथ ही एक्स पर क्रिस्टियानों रोनाल्डो का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह प्लेन क्रैश जैसा जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।
रोमांचक होगा फाइनल
गौरतलब हो कि यह वही विवादास्पद इशारा है जो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच में बार-बार किया था। इसको लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की और उन पर जुर्माना लगाया गया। विवादों के बीच फाइनल का रोमांच देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK Final: क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार होगा यह अजूबा, भारत फिर बनेगा गवाह
 |