search
 Forgot password?
 Register now
search

Student Union Election: रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव परिणाम में हेरफेर, गलट डेटा किया जारी_deltin51

cy520520 2025-9-29 01:06:30 views 1267
  छात्र संघ प्रभारी की गंभीर लापरवाही के चलते जीती हुई प्रत्याशी को दिखाया हारी. File





जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। महाविद्यालय ने उपाध्यक्ष छात्रा पद पर निर्वाचित गायत्री टम्टा की जगह सोनिया मंडल को शपथ दिला दी गई।

वहीं सुबह छात्र संघ प्रभारी ने नया डेटा जारी कर टाइपिंग एरर का हवाला देते हुए सोनिया मंडल को विजयी होने का दावा किया है। सभी राष्ट्रीय समाचार पत्रों में गायत्री टम्टा के जीत दर्ज करने की खबर प्रकाशित होने और दूसरे दिन संशोधित पत्र जारी होने पर दूसरे पक्ष में उबाल है और उन्होंने अनियमितता का अारोप लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



महाविद्यालय में 11 पदों के लिए शनिवार को छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ। मैदान में 26 प्रत्याशी थे। सुबह के नौ बजे से अपराह़्न करीब तीन बजे तिक मतदान हुआ। महाविद्यालय में कुल 8389 मतदाता थे, जिसके सापेक्ष कुल 3484 विद्यार्थियों ने मतदान किया। इसके बाद शाम के करीब पांच बजे से 34 टेबलों पर मतगणना आरंभ हुई, जो करीब रात के साढ़े नौ बजे तक चला।

इसके बाद प्राचार्य ने विजेताओं को शपथ दिलाई। छात्र संघ प्रभारी प्रो. सर्वजीत सिंह व नोडल अधिकारी की ओर से पूर्ण डेटा मोबाइल पर भेजी गई। जिसमें प्रत्येक प्रत्याशियों के प्राप्त मत राउंडवार इंगित थे। छात्र संघ प्रभारी की आेर से जारी परिणाम में उपाध्यक्ष छात्रा पद के लिए गायत्री टम्टा को 1463 मत मिले थे और सोनिया टम्टा को 1436 मत प्राप्त हुए।new-delhi-city-general,New Delhi City news,CAPF officers posting,Delhi High Court ruling,Parents health ground,Central Armed Police Force,CAPF policy,Transfer request denial,Healthcare facilities availability,compassionate posting grounds,New Delhi court news,Delhi news   



ऐसे में 27 मत से गायत्री ने जीत दर्ज की। इस खबर को तीनों राष्ट्रीय अखबारों ने प्रकाशित किया। इधर सुबह के करीब साढ़े आठ बजे छात्र संघ प्रभारी प्रो. सर्वजीत सिंह ने व्हाट्सएप पर मीडिया कर्मियों को एक नई परिणाम वाली लिस्ट भेजी गई, जिसमें सोनिया मंडल को 1450 मत और गायत्री टम्टा को 1431 मत दर्शाया गया है। इस हिसाब से सोनिया मंडल को 16 मतों से विजयी दिखाया है।

सुबह दूसरी लिस्ट जारी होने पर उपाध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री और उनके समर्थकों ने विरोध किया है और चुनाव में अनियमितता का अारोप लगाया है। इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी है। वहीं सवाल यह भी उठता है कि शनिवार को जारी परिणाम को देर रात छात्र संघ प्रभारी की ओर से डिलिट कर दिया जाता है, और सुबह नई सूची जारी होती है। यदि उन्हें रात में ही उन्हें डेटा में गलती का पता चल गया था, तो उन्होंने रात में ही नई सूची क्यों नहीं अपडेट कराई, क्यों इसकी सूचना नहीं दी गई।



छात्र संघ चुनाव के दिन उपाध्यक्ष छात्रा के परिणाम में टाइपिंग एरर की वजह से गड़बड़ी हुई थी। शपथ सोनिया मंडल को ही दिलाई गई है। नई सूची अपडेट कर दी गई है। - प्रो. सर्वजीत सिंह, मुख्य छात्र संघ चुनाव अधिकारी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर




like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com