औद्योगिक गलियारा के लिए 116 बीघा भूमि चिह्नित, शासन को भेजा प्रस्ताव। (तस्वीर- फाइल)
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। औद्योगिक गलियारा के लिए 116 बीघा भूमि चिह्नित की गई है। लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे असरोगा व शाहपुर सरकंडेडीह गांव में प्रशासन की ओर से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की उम्मीद जगी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जनपद में औद्योगिक क्षेत्र के लिए काफी समय से भूमि की खोज की जा रही है। भूमि की उपलब्धता न हो पाने के कारण बड़ी आद्योगिक इकाइयां नहीं लग पा रही हैं। बड़े निवेशक यहां आते हैं शुरुआती चर्चा के बाद वापस चले जाते हैं।kanpur-city-health,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,Kanpur City news, LLR Hospital Kanpur, Emergency route change, OPD route change, Pathology, Kanpur hospital news, Medical college Kanpur, कानपुर अस्पताल, कानपुर सरकारी अस्पताल, एलएलआर अस्पताल कानपुर,Uttar Pradesh news
इस अवरोध को दूर करने के लिए प्रशासन सदर तहसील में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की पहल की। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास मांग पर भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेज दिया। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
- सर्किल रेट 45 लाख प्रति हेक्टेयर से चार गुणा मूल्य पर होगी खरीद
- प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की हरी झंडी मिलने के बाद आगे बढ़ेगी प्रक्रिया
- इस गलियारे के विकसित होने के बाद बड़ी औद्योगिक इकाइयों की शून्यता को लगेगा विराम
- प्रशासन के साथ उद्यमियों व जनप्रतिनिधियों की इस पर टिकी है निगाह, बढ़ी हैं उम्मीदें
 |