search
 Forgot password?
 Register now
search

आधी रात को क्यों खामोश हुए Amitabh Bachchan, फैंस को हुई चिंता

cy520520 2025-11-11 18:36:57 views 1240
  

आधी रात को क्यों खामोश हुए अमिताभ बच्चन  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन देश या इंडस्ट्री में होने वाले मु्द्दों या हादसों पर अक्सर अपनी राय देते हैं या संवेदना व्यक्त करते हैं। ज्यादातर अमिताभट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो ट्वीट किया उस पर उनके फैंस सोच में पड़ गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अमिताभ ने किया ये ट्वीट

अमिताभ ने ट्वीट रात को लगभग 3-3.30 के बीच किया है और सोचने वाली बात ये है कि उन्होंने ये ट्वीटब्लैंक छोड़ा है, यानि उसमें कुछ नहीं लिखा। बिगबी ने हमेशा की तरह अपने ट्वीट का नंबर लिखा, \“T 5561- और इसे खाली छोड़ दिया। अब उनके फॉलोअर इस बात से सोच में पड़ गए हैं कि आखिर बिगबी आखिर क्या कहना चाह रहे हैं। इसे उन्होंने धरम पाजी और दिल्ली ब्लास्ट से जोड़कर देखा।


T 5561 - — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 10, 2025





यह भी पढ़ें- बेहद अपमानजनक... पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर फूटा Hema Malini का गुस्सा, जताई नाराजगी
क्या बोले बिग बी के फैंस

इस ट्वीट को करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में बिगबी के लिए कई सवाल छोड़ दिए। एक ने लिखा, \“इंक खत्म हो गई क्या सर\“। वहीं एक ने बोला- एक बार वीरू को देख आना जय, वोहॉस्पिटल में भर्ती है, ये दोस्ती नहीं तोड़ना\“।एक ने लिखा, \“अपने दोस्त धर्मेंद्र के लिए लिख देते\“। एक ने लिखा, \“धरम जी या दिल्ली ब्लास्ट किसी पर तो कुछ बोलते\“। एक ने पूछा, \“ऐसी क्या बात है जिसने आपको खामोश कर दिया\“।

  
हॉस्पिटल में भर्ती हैं धर्मेंद्र

अमिताभ बच्चन के को-स्टार और दोस्त इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं, सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं कल से उनकी निधन की अफवाहें भी उड़ रही हैं जिसके बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे खारिज किया। अब अमिताभ के इस ट्वीट को उनके दोस्त के स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अब ये तो बिग बी ही जाने कि उन्होंने ये ट्वीट क्यों किया।

  

अमिताभ बच्चन इस वक्त कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 है जो 2026 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है।  

यह भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: हॉस्पिटल के बाहर नजर आईं हेमा मालिनी, चेहरे पर दिखी उदासी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com