search
 Forgot password?
 Register now
search

Pine Lab IPO GMP: पाइन लैब्स का आइपीओ आखिरी दिन कितने गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग के दिन कितना मिलेगा फायदा

deltin33 2025-11-12 00:13:29 views 1035
  

फिनटेक फर्म पाइन लैब्स का आईपीओ अंतिम दिन 2.46 गुना सब्सक्राइब हुआ।  



नई दिल्ली। फिनटेक फर्म पाइन लैब्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) मंगलवार को अंतिम दिन 2.46 गुना सब्सक्राइब होने में कामयाब रहा। एनएसई के डाटा के अनुसार, 3,900 करोड़ रुपये के इस आइपीओ में 9,78,93,739 शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके सापेक्ष 24,09,38,767 शेयर खरीदने के लिए आवेदन मिले हैं। आइपीओ में योग्य संस्थागत खरीदार श्रेणी में चार गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेश श्रेणी में 1.22 गुना आवेदन मिले हैं।

वहीं, गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में केवल 30 प्रतिशत आवेदन ही मिल पाए हैं। कंपनी ने इस आइपीओ का प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया था। वहीं, एडटेक यूनिकार्न फिजिक्सवाला का आइपीओ पहले दिन सिर्फ सात प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो पाया। 3,480 करोड़ रुपये के इस आइपीओ में 18,62,04,143 शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं। इसके सापेक्ष पहले दिन 1,31,22,682 शेयरों के लिए आवेदन मिले।
GMP कितने रुपये पर लिस्टिंग के दे रहा संकेत


मंगलवार, 11 नवंबर 2025 तक, पाइन लैब्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 पर रहा। आईपीओ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम के अपर प्राइस बैंड ₹221 प्रति शेयर के साथ, शेयरों को भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट लिस्ट होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में बदलाव होता रहता है।
कैसा रहा पिछली कंपनियों का रिस्पॉन्स

पाइन लैब्स ₹ 18,093 करोड़ का एंटरप्राइज वैल्यू चाह रही है, जबकि इसके प्रतिस्पर्धी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम), ₹69,965 करोड़ का एंटरप्राइज वैल्यू चाह रही है, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ₹4,349 करोड़ और वन मोबिक्विक सिस्टम्स ₹ 1,380 करोड़ का एंटरप्राइज वैल्यू चाह रही है।

इन चार कंपनियों में से, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज़ ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो लाभ में है, जिसका पी/ई अनुपात 56.8 गुना है। इसके विपरीत, अन्य तीन कंपनियां घाटे में चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में अगले हफ्ते आएंगे 5 नए IPO, इस कंपनी का GMP मचा रहा धमाल; कौन कराएगा सबसे अधिक प्रॉफिट?

“IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“


(डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

पीटीआई इनपुट के साथ
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com