deltin33 • 2025-11-12 04:07:15 • views 866
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लाल किला के बाहर कार में धमाका करने वाले आतंकी डाॅ. उमर मोहम्मद सोमवार सुबह 8:13 बजे बदरपुर बाॅर्डर के टोल से दिल्ली की सीमा में प्रवेश किया था।
इसके बाद सात घंटे बाद वह दोपहर करीब 3:19 बजे लाल किला स्थित सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में पहुंचा था। इस दौरान कुछ और जगहों पर उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
उमर फरीदाबाद के जिस अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, उसका संचालन ओखला के जामिया नगर स्थित अल फलाह चेरिटेबल ट्रस्ट करती है। 2014 में इस ट्रस्ट का गठन हुआ था।
इसका एक ऑफिस बेंगलुरू में भी है। पुलिस को शक है कि जब उमर फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया तब वह जामिया नगर स्थित अल फलाह के ट्रस्ट में जाकर किसी से मुलाकात भी की हो। पुलिस वहां के मार्गों व ट्रस्ट के सीसीटीवी कैमरों के भी फुटेज खंगाल कर उमर के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- क्या आतंकियों का अड्डा बन गई है अल-फलाह यूनिवर्सिटी? यहीं पढ़ाता था दिल्ली में ब्लास्ट करने वाला डॉ. उमर |
|