वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, खुटार। रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे बुजुर्ग की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पीलीभीत के पूरनपुर निवासी छोटेलाल के दामाद लखीमपुर खीरी के नीमगांव निवासी आशीष जायसवाल की बहन पलिया में ब्याही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आशीष ने बताया कि उनकी बहन के ससुर का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छोटेलाल बाइक से पलिया जा रहे थे। लौहंगापुर जंगल के पास सुबह छह बजे बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
pauri-garhwal-general,pauri news,pauri news assault case,pauri court sentence,village head assault,uttarakhand crime news,assault jail term,pauri news,kaljikhal assault,crime news,assault case,pauri court,uttarakhand news,uk news,uttarakhand news
छोटेलाल के पुत्र सर्वेश व रवि पंजाब के अमृतसर में मजदूरी करते है। प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में रामगंगा ने शुरू किया कटान, पहाड़पुर चिकटिया के पास पहुंचा पानी; 50 बीघा से अधिक भूमि पानी में समाई
 |