सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का विरोध तेज। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम स्थित सारंडा वन क्षेत्र को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वन्यजीव आश्रयणी घोषित करने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मंत्रियों का समूह गठित कर स्थानीय लोगों से राय लेने की प्रक्रिया शुरू की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह समूह मंगलवार को सारंडा का दौरा करेगा। खनन विभाग के अनुसार प्रस्तावित आश्रयणी क्षेत्र में आने वाले लगभग 4,710 हेक्टेयर के लौह अयस्क खदानों को बंद करना पड़ेगा, जिससे राज्य को करीब 13.22 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का संभावित नुकसान होगा।
विभाग ने चेताया है कि इससे खनन गतिविधियों और स्थानीय लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ेगा। इस बीच ग्रामीणों ने विरोध तेज कर दिया है। वे 30 सितंबर को छोटानागरा फुटबाल मैदान में सुबह 10 बजे से आमसभा करेंगे।
इस आमसभा में क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जुटेंगे। आयोजकों ने ग्रामीणों से पारंपरिक हथियार और पहनावे के साथ शामिल होने की अपील की है।
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि सारंडा को सेंचुरी घोषित किया गया, तो यहां के मूल निवासियों का जीवन संकट में पड़ जाएगा।
सभा का मकसद यह संदेश देना है कि सारंडा के लोग जल, जंगल और जमीन के सवाल पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि सरकार को कोई भी निर्णय लेने से पहले स्थानीय लोगों की भावनाओं और अधिकारों का सम्मान करना चाहिए।
56 गांवों के मुण्डा-मानकी होंगे शामिल
सभा में 56 गांवों के मुण्डा-मानकी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें लागुड़ा देवगम (मानकी), बामिया मांझी (पूर्व जिला परिषद सदस्य), जेना वाडिंग, दुला चाम्पिया, सोहन मांझी, लालसय चाम्पिया, सुनिल बारला, लेबेया सिदू, सिताराम मांझी, मोहन देवगम, ओड़ेया पुरती, रामो सिदू, मोटाये सिदू, कुदा चाम्पिया, मांगता सुरीन, अमर सिंह सिदू, बुधराम सुरीन, मंगल देवगम, लालू बेसरा, लखन चाम्पिया, टुकुई हांसदा, सुखनात बाहंदा समेत कई स्थानीय नेता और बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे।
the raja saab trailer, the raja saab, raja saab trailer, raja saab movie, prabhas the raja saab, prabhas raja saab trailer, the raja saab movie, the raja saab full cast, entertainment news, bollywood news, द राजा साहब ट्रेलर
सभा में आमंत्रित की गयी ये राजनीतिक हस्तियां
. जोबा माझी, सांसद, चाईबासा लोकसभा
. दीपक बिरूवा, मंत्री, झारखंड सरकार
. जगत माझी, विधायक, मनोहरपुर
. सोनाराम सिंकू, विधायक, जगन्नाथपुर
. निरल पुरती, विधायक, माझगांव
. दशरथ गगराई, विधायक, खरसावां
. सुखराम उरांव, विधायक, चक्रधरपुर
यह भी पढ़ें- कोडरमा में सहायक प्रबंधक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलता मिला मैनेजर का शव
यह भी पढ़ें- भूमि घोटाला केस पर ACB की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग में विनय सिंह का नेक्स्जेन शोरूम सील
 |