Raghunathpur Result Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें बनीं हुई हैं। ये सीट इस चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मुकाबलों में से एक है। रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार 61.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इस सीट बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर हैं। रघुनाथपुर सीट पर बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मैदान में हैं, जिस कारण हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। रघुनाथपुर विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान होना शुरू हो गया था।
रघुनाथपुर सीट पर पिछले दो बार से आरजेडी का कब्जा रहा है। इस सीट पर हरिशंकर यादव ने 2020 में लोजपा के उम्मीदवार को काफी बड़े अंतर से करारी हार दी थी। इस बार आरजेडी ने निवर्तमान विधायक हरिशंकर यादव की जगह शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया गया है। राजनीति धुरंधरों का कहना है कि आरजेडी ने बड़ा दांव खेला है। वहीं जेडीयू ने विकास कुमार सिंह उर्फ \“जीशु सिंह\“ को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। जबकि जन सुराज ने राहुल कीर्ति सिंह के नाम पर दांव खेला है।
बता दें कि रघुनाथपुर सीट पर मुस्लिम वोटर 23 फीसद से अधिक हैं। दबकि यादव 12 प्रतिशत और राजपूत 10 प्रतिशत ही हैं। वहीं ब्राह्मण, दलित और अतिपिछड़ी जातियां भी अहम भूमिका में हैं। ओसामा शहाब को पारंपरिक \“माई\“ समीकरण यानी मुस्लिम-यादव के वोट का फायदा मिल सकता है।