search
 Forgot password?
 Register now
search

Fake MLA: मैं आगरा विधायक अब स्टेडियम में क्रिकेट खेलूंगा, भाजपा का नाम लेकर 18 दिन से होटल में मुफ्त टिका है दिल्ली का युवक

Chikheang 2025-11-15 19:38:54 views 962
  

खुद को आगरा का विधायक बताने वाला युवक।



जागरण संवाददाता, आगरा। मैं आगरा विधायक हूं, कल से स्टेडियम में क्रिकेट खेलूंगा। मेरे लिए स्टेडियम में अलग व्यवस्थाएं करवाओ...कुछ इसी तरह लोगों को खुद के विधायक बताकर दिल्ली के व्यक्ति ने सदर क्षेत्र के कारोबारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। होटल में 18 दिन से कमरा लेकर बिना किराया दिए रह रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आसपास के रेस्टोरेंट से दिनभर खुद और अपने परिचितों के लिए खाने पीने का सामान मुफ्त मंगा रहा है। शिकायत के बाद भी चार दिन से पुलिस उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। मामला अब आला अधिकारियों तक पहुंच गया है।

सदर के होटल पवन में 29 अक्टूबर को दिल्ली नंबर की स्कार्पियो कार लेकर युवक आया। खुद को विधायक विनोद कुमार बताकर कमरा मांगा। कमरा लेने के बाद कब्जा कर लिया और बिना किराया दिए 18 दिन से जमा हुआ है। कार पर राज्यसभा सांसद लिखवाया हुआ है, जबकि कार भी उसके ही नाम है।

सभी नजदीकी रेस्टोरेंट से दिन भर खाने पीने का सामान मंगा रहा है और बदले में रसूख दिखा कर रुपये भी नहीं दे रहा है। हद तो तब हुई जब एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक आयोजन के दौरान वीआईपी बनकर पहुंच गया और स्टाफ को धमकाने के बाद खुद अगले दिन से क्रिकेट खेलने आने की बोल व्यवस्थाएं करने को कह दिया।

वीडियो बनाकर खुद को विधायक आगरा बताते हुए पोस्ट प्रसारित कर दिया। परेशान होकर पीड़ित होटल स्वामी ने सौदागर लेन पुलिस चौकी पर शिकायत की। पुलिस पहुंची लेकिन भाजपा का झंडा लगी सांसद लिखी गाड़ी देख कुछ पूछने की हिम्मत नहीं कर पाई। कथित ने अब एक दिसंबर तक सरकारी काम के कारण रुकने को कह दिया है।

उसकी हरकतों से पीड़ित होटल कारोबारी का कारोबार ठप हो गया है। शनिवार को मामला एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार के पास पहुंचा, इसके बाद एडीसीपी ने एसीपी सदर इमरान अहमद को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

  

यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt, Rajpal Yadav और Anupam Kher, सनातन एकता पदयात्रा में संतों के संग रहेंगे सितारे
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com