विवाहिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, पति समेत दो पर मुकदमा।
संवाद सूत्र, शिवदयालगंज (गोंडा)। नवाबगंज के तुलसीपुर माझा में रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। दंपती के बीच मतभेद और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने चचेरे ससुर के साथ मिलकर पत्नी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दो आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तुलसीपुर माझा गांव के पांडेय पुरवा मजरे में मंगलवार की सुबह पूनम पांडेय उर्फ कांती का शव घर से 500 मीटर दूर मिला है। मृतका के सिर पर घाव, चेहरे पर किसी नुकीली चीज के वार और गला दबाने के निशान थे। हाथ पर भी चोट लगी थी।
अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना के केला लाल खां गांव के बान मिश्र पुरवा निवासी व मृतका के भाई ज्वाला प्रसाद मिश्र ने दी गई तहरीर में कहा कि उनकी बहन पूनम का विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व राजू से हुआ था। उसके पति आरोप लगाकर प्रताड़ित करने के साथ ही मारते-पीटते थे। सोमवार की रात में राजू और उसके चाचा अलखराम ने लाठी-डंडे से मारकर उसकी बहन की हत्या कर दी है। मृतका के दो बेटे नौ वर्षीय अमर व सात वर्षीय समर है। मां की मौत से दोनों आवाक हैं।prayagraj-crime,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,Mafia Atiq Ahmed,Atiq property,Shaista Parveen land seizure,PDA,PM Awas Yojana,affordable housing Prayagraj,illegal land occupation,gangster act property confiscation,Prayagraj News,प्रयागराज समाचार,माफिया अतीक अहमद,Uttar Pradesh news
मृतका का पति गुजरात में रहता था। अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पति समेत दो आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं तीन लाख किसान, ये है बड़ी वजह
 |