search
 Forgot password?
 Register now
search

Priyanka Chopra के देसी लुक पर अटकीं पति Nick Jonas की नजर, कमेंट ने लूट ली महफिल

cy520520 2025-11-16 23:37:31 views 1020
  

प्रियंका चोपड़ा के देसी लुक पर निक जोनस का प्यारा कमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) काम के सिलसिले में भले ही एक-दूसरे से दूर हों, लेकिन एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। प्रियंका जब भी अपनी कोई स्टनिंग फोटोज शेयर करती हैं तो निक तुरंत एक प्यारा सा कमेंट कर सभी का ध्यान खींच लेते हैं। एक बार फिर निक के कमेंट की चर्चा हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के हालिया लुक की तारीफ थोड़े हटके तरीके से की है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म वाराणसी (Varanasi Movie) के इवेंट में देसी अंदाज में शामिल हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर की हैं जिसे देख न केवल फैंस बल्कि उनके पति भी अपना दिल हार बैठे हैं।
अप्सरा सी खूबसूरत लगीं प्रियंका चोपड़ा

फोटोज में प्रियंका चोपड़ा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उनका लुक थोड़ा नॉर्थ और थोड़ा साउथ इंडियन है। उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा पहना है जिसे उन्होंने मांग टीका, हार, इयररिंग्स, कंगन, चूड़ी और कमरबंद से स्टाइल किया है।

सॉफ्ट मेकअप, न्यूड लिप्स और आईज के साथ मैसी चोटी और हरे रंग की बिंदी प्रियंका चोपड़ा के लुक में चार-चांद लगा रही है। एक्ट्रेस ने डिसेंट लुक में एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। उनकी तस्वीरें देखने लायक हैं।

यह भी पढ़ें- Varanasi Teaser: युगों की गाथा...बनारस के घाट...नंदी पर सवार होकर आए महेश बाबू, इतिहास रचने को तैयार राजमौली

  
        View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका के लुक पर फिदा हुए पति

प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। पति भी कमेंट बॉक्स में अपनी लेडी लव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। निक ने कमेंट किया है, “मुझे लगता है कि जब मैं कहता हूं, ओह माय गॉड तो यह मैं सभी की ओर से बोल रहा हूं।“

  

निक जोनस का कमेंट आते ही उनके फैंस रिएक्ट करने लगे। लोग उन्हें जीजू कहकर उनकी बात पर सहमति जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दादा बनने पर भावुक हुए Katrina Kaif के ससुर, जूनियर कौशल के लिए शेयर किया प्यारा पोस्ट
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737