search
 Forgot password?
 Register now
search

चौंकाने वाले हैं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े, 53 शहरों में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं दिल्ली में_deltin51

cy520520 2025-10-1 07:06:40 views 1268
  53 प्रमुख शहरों में से दिल्ली में हुई सबसे अधिक आत्महत्या की घटनाएं।





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं । आंकड़ों के अनुसार आत्महत्याओं के मामले में दिल्ली का आगे होना दुखद है।

आत्महत्या की घटनाओं में दिल्ली कई बड़े शहरों की तुलना में आगे है। 2023 के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों को देखें तो देश के 53 प्रमुख शहरों में से दिल्ली में सबसे अधिक आत्महत्या की घटनाएं हुई।



दिल्ली में 3131 आत्महत्याएं सामने आई हैं। दिल्ली में दर्ज यह आंकड़ा इन शहरों में दर्ज कुल आत्महत्या के आंकड़ों का 12 प्रतिशत है।

इसके बाद बेंगलुरु का स्थान है, जहां 2370 आत्महत्या की घटनाएं और मुंबई में 1415 आत्महत्या की घटनाएं दर्ज की गईं।

दिल्ली में आत्महत्या करने वालों में 2295 पुरुष और 836 महिलाएं थीं। आत्महत्या का प्रमुख कारण पारिवारिक समस्याएं थीं।

254 बीमारियों से संबंधित आत्महत्याओं में से 69 मानसिक बीमारी, 31 लकवाग्रस्त होने, 29 कैंसर, छह एड्स या यौन संचारित रोगों के कारण और 119 अन्य लंबी बीमारियों के कारण हुईं।lucknow-city-general,Lucknow,Uttar Pradesh news   



आत्महत्याओं का एक प्रमुख कारण बेरोजगारी भी थी, जिसके कारण 241 मौतें हुईं। आंकड़ों के मुताबिक विवाह संबंधी समस्याओं के कारण 195 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से अधिकांश विवाह न हो पाने के कारण की।

विवाह न के कारण 60 लोगों की आत्महत्या की। पेशेवर प्रोफाइल पर नजर डालने से पता चलता है कि आत्महत्या कर मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बेरोजगार (765) लोगों की थी। इसके बाद 488 स्व-रोज़गार वाले और 402 पेशेवर या वेतनभोगी लोग थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



2023 में 388 छात्रों और 369 गृहिणियों ने भी आत्महत्या की। आत्महत्या से मरने वालों में से 1744 विवाहित थे, जबकि 858 अविवाहित थे।

यह भी दर्ज किया गया कि आत्महत्या से मरने वाले 1590 लोगों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम थी। सबसे ज्यादा पीड़ित 12वीं कक्षा तक शिक्षित (752) थे।

यह भी पढ़ें- \“पैगंबर मोहम्मद को किसी प्रतिक्रिया या विरोध का विषय न बनाएं\“, मुस्लिम युवाओं से मौलाना महमूद मदनी की अपील



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com