search
 Forgot password?
 Register now
search

काशीपुर लोहियापुल पर पुलिस ने पकड़ा 162 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार_deltin51

Chikheang 2025-10-1 07:36:24 views 1291
  लोहियापुल पर पुलिस का बड़ा प्रहार : उड़ीसा से लाया जा रहा 162 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार





लोहियापुल पर पुलिस का बड़ा प्रहार : उड़ीसा से लाया जा रहा 162 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

=एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

=45 लाख से अधिक कीमत का माल जब्तIndia A vs Australia A,Kanpur ODI,Green Park Stadium,India A,Australia A,UPCA,BCCI, IND A VS AUS A reschedule   

फोटो= 30 केएसपी=08

जासं, काशीपुर: ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मंगलवार को काशीपुर में एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना आइटीआइ पुलिस ने लोहियापुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर एक कैन्टर वाहन से 162.05 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 45 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



आइटीआइ प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आसमानी नीले रंग के कैन्टर को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 231 कट्टे चावल बरामद हुए, जिनके नीचे छुपाकर रखे गए 163 पैकेट गांजा (वजन 162.05 किलो) मिले। पुलिस ने कैन्टर को सीज कर दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्की पुत्र खूब सिंह, निवासी ग्राम भतगांव, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह माल उड़ीसा से लाया था और इसे काशीपुर क्षेत्र के दढियाल में सप्लाई करने वाला था। बरामदगी में 163 पैकेट गांजा, 231 कट्टे चावल और कैन्टर वाहन शामिल हैं। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरी कार्रवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई तथा मौके की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप से की गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com