Kawasaki W230 हुई पेश, भारत में W175 की जगह ले सकता है नई रेट्रो-रोडस्टर बाइक

LHC0088 2025-11-18 23:14:48 views 943
  

Kawasaki W230 यूके में पेश हुई।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कावासाकी ने यूके बाजार में अपनी नई 2026 Kawasaki W230 रेट्रो-रोडस्टर बाइक को पेश किया है। इसकी कीमत और डिलीवरी को साल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। भारत में जहां कंपनी Kawasaki W175 बेचती है, कंपनी इसे बदलकर W230 को आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत में Royal Enfield Hunter 350 का एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Kawasaki W230 का डिजाइन

Kawasaki W230 को एक रेट्रो-रोडस्टर है जिसमें एलिगेंट डिजाइन दिया गया है। इसमें राउंड हेडलाइट, क्रोम-फिनिश्ड फ्यूल टैंक, क्लासिक साइड पैनल दिए गए हैं। यह सभी मिलकर इसे एक रेट्रो बाइक का लुक देने का काम करते हैं।

  
पैरामीटरKawasaki W230 का स्पेसिफिकेशन
इंजन4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, 2 वाल्व, एयर-कूल्ड
डिस्प्लेसमेंट233cc
बोर x स्ट्रोक67.0 x 66.0mm
कम्प्रेशन रेश्यो9.0:1
अधिकतम हॉर्सपावर17 hp
अधिकतम टॉर्क14.0 lb-ft
फ्यूल सिस्टमDFI® (डिजिटल फ्यूल इंजेक्शन) 32mm थ्रॉटल बॉडी के साथ
इग्निशनTCBI with Digital Advance
ट्रांसमिशन6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट
फाइनल ड्राइवसील्ड चेन
इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स/चैसिस तकनीकएंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम
फ्रेम का प्रकारसेमी-डबल क्रैडल, स्टील
रेक/ट्रेल27.0°/3.7 in
कुल लंबाई83.6 in
कुल चौड़ाई31.4 in
कुल ऊँचाई42.9 in
ग्राउंड क्लीयरेंस5.9 in
सीट की ऊँचाई29.3 in
अनुमानित ड्राई वज़न293.3 lb
कर्ब वज़न315.3 lb
फ्यूल क्षमता3.1 gal
व्हीलबेस55.7 in
रंग विकल्पमेटैलिक मैट डार्क ग्रीन
फ्रंट सस्पेंशन/व्हील ट्रेवल37mm टेलिस्कोपिक फोर्क / 4.6 in
रियर सस्पेंशन/व्हील ट्रेवलस्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक्स / 3.7 in
फ्रंट टायर90/90-18
रियर टायर110/90-17
फ्रंट ब्रेक्स2-पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 265mm डिस्क, ABS
रियर ब्रेक्स1-पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220mm डिस्क, ABS


  
Kawasaki W230 का इंजन

इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Kawasaki KLX230 में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 18 PS की पावर और 18.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि इंजन समान है, लेकिन W230 का गियरिंग लेडबैक राइडिंग स्टाइल के अनुसार अलग होगा।

  
कम वजन के साथ आसान हैंडलिंग

Kawasaki KLX230 नए राइडर्स के लिए यह बाइक काफी फ्रेंडली साबित हो सकती है। इसमें 133kg ड्राई वेट और 745mm सीट हाइट मिलती है, जो छोटे कद वाले राइडर्स के लिए भी काफी बेहतरीन हो सकती है। इसमें 12-लीटर फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
भारत में लॉन्च क्यों जरूरी?

Kawasaki W175 अपने फीचर्स और प्राइस के हिसाब से महंगी पड़ती है। वहीं W230 एक ज्यादा संतुलित और वैल्यू-फॉर-मनी बाइक साबित हो सकती है। KLX230 को भारत में बहुत ज्यादा लोकलाइज किया गया है। नए GST 2.0 नियमों के चलते इसकी कीमत 3,30,000 रुपये से घटकर 1,84,000 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। इससे जाहिर है कि कावासाकी W230 को भी भारत में लोकलाइज करके सस्ती कीमत पर ला सकती है। यह बाइक भारत में उभर रहे नए रेट्रो सेगमेंट, जैसे Yamaha XSR 155 से मुकाबला कर सकेगी। साथ ही यह Royal Enfield Hunter 350 को भी कड़ी टक्कर देगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.