search
 Forgot password?
 Register now
search

कौन है केतन पारेख, जिसे कोर्ट ने नहीं दी विदेश जाने की अनुमति, K-10 घोटाले से हिला दिया था शेयर बाजार_deltin51

deltin33 2025-10-2 02:06:29 views 1266
  केतन पारेख ने साल 2001 में बड़े घोटाले को अंजाम दिया था।





नई दिल्ली। शेयर बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की स्पेशल कोर्ट ने केतन पारेख (Ketan Parekh) की विदेश यात्रा की अनुमति मांगने वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी स्वतंत्रता से चल रही जांच के साथ-साथ भारत के वित्तीय हितों को भी खतरा हो सकता है। दरअसल, केतन पारेख ने 4 महीने की विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, लेकिन याचिका में इस यात्रा से जुड़ा स्पष्ट विवरण नहीं दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



कोर्ट ने कहा कि केतन पारेख को अतीत में दी गई अनुमतियों का कथित तौर पर अवैध प्रतिभूति लेनदेन जारी रखने के लिए दुरुपयोग किया गया था। आइये आपको बताते हैं कौन है केतन पारेख, जिसने हर्षद मेहता स्कैम के बाद शेयर बाजार में एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया था।
केतन पारेख और K-10  स्कैम?

केतन पारेख, पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और शेयर ब्रोकर रह चुका है, जिसने 2001 में शेयर बाजार में एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया था। 90 के दशक में केतन पारेख ने हर्षद मेहता के साथ मिलकर शेयर बाजार में काम किया इसलिए केतन को हर्षद मेहता का चेला तक कहा जाता है।



हर्षद मेहता घोटाले के बाद भी केतन पारेख ने शेयर बाजार में अपने गोरखधंधे जारी रखे और साल 2001 में स्‍टॉक मार्केट मैनिपुलेशन घोटाल को अंजाम दिया, जिसे K-10 स्कैम के नाम से भी जाना जाता है। इस घोटाले में केतन ने फर्जी तरीके से छोटे मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों (K-10 स्टॉक) की कीमत बढ़ानी शुरू की थी।patna-city-general,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar Mahila Rojgar Yojana, Bihar women empowerment, Nitish Kumar scheme, women entrepreneurship Bihar, Jeevika SHG, rural economy Bihar, women self-help groups, Bihar government schemes, economic empowerment women,Bihar news   

इसमें केतन पारेख ने बैंक से बड़े लोन लेकर छोटे स्‍टॉक खरीदे और बड़े निवेशकों से साठगांठ कर एक झटके में सारे K-10 स्‍टॉक बेच दिए। पंप और डंप के इस खेल के चलते मार्केट क्रैश हो गया. इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने केतन पारेख को दोषी पाया और 2 साल की सजा दी व सेबी ने 14 साल के लिए ट्रेडिंग करने पर बैन लगा दिया.


सेबी ने आदेश में क्या कहा?

सेबी की विशेष अदालत यह स्वीकार किया सर्वोच्च न्यायालय ने विदेश यात्रा के अधिकार को मूल अधिकार माना है, लेकिन इस मामले में राष्ट्रीय हित केतन पारेख के व्यक्तिगत कारणों से अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में उन्हें खुली यात्रा की अनुमति देने से प्रतिभूति कानून के उल्लंघन का खतरा बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Hurun Rich List 2025: शाहरुख पहली बार बिलिनेयर क्लब में शामिल, बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर; एक्ट्रेस में ये नंबर-1



बता दें कि केतन पारेख ने अपनी याचिका में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी, जिनमें एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होना, अपनी बड़ी बेटी की सेहत का हाल-चाल जानना और विदेश में रहने वाली बेटियों से मिलने की बात कही थी। केतन पारेख ने यूके, यूएई, सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, यूरोपीय संघ और जॉर्जिया जैसे कई स्थानों की यात्रा करने की भी मांग की थी।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com