Derozio Award 2025: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 20 नवंबर को शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व, सेवा और नवाचार के लिए चार शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए डेरोजियो अवॉर्ड 2025 देने की घोषणा की थी। इस पुरस्कार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ASISC) की 68वीं वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया।
इस साल स्कूल शिक्षा और मानव विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इन 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
- शिनोज किझाक्केमुरील- प्रिंसिपल, सेंट एंटनी स्कूल, गाजियाबाद, यूपी
- प्रीति सिन्हा- प्रिंसिपल, गुलमोहर हाई स्कूल, जमशेदपुर, झारखंड
- सीना जोसेफ- प्रिंसिपल, ऑक्सिलियम नव ज्योति स्कूल, केरल
- कुसुम उनियाल- TGT साइंस टीचर, ज्योति विद्यालय, जोशीमठ, उत्तराखंड
अवॉर्ड देते हुए न्यायमूर्ति सेन ने कहा, “बचपन की देखभाल और और शिक्षा का अधिकार केवल एक नीतिगत विकल्प नहीं है, बल्कि हमारे नीति निर्देशक सिद्धांतों में समाहित एक संवैधानिक आकांक्षा है।“ उन्होंने CISCE संस्थानों द्वारा अपनाए गए उच्च शिक्षा मानकों की सराहना करते हुए कहा, “ICSE प्रणाली के पूर्व छात्र होने के नाते, मैं यह यकीन से सकता हूं कि गुणवत्ता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने अनगिनत लोगों के जीवन को आकार दिया है, जिनमें मेरा अपना जीवन भी शामिल है।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/iim-ranchi-team-crow-wins-redefine-2025-outperforming-19-b-schools-across-the-country-article-2290772.html]IIM रांची की टीम ‘Crow’ ने जीता REDEFINE 2025 का खिताब, देशभर के 19 B-स्कूलों को पीछे छोड़ बनी विजेता अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-jalna-tragedy-class-7-girl-dies-after-jumping-from-school-building-probe-underway-article-2290770.html]Jalna Tragedy: जालना में स्कूल की छत से कूदने के बाद 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:55 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/hal-share-price-may-down-after-tejas-fighter-jet-crash-in-dubai-what-should-investors-do-2290729.html]HAL Share Price: दुबई में हुए हादसे की आंच आएगी भारतीय स्टॉक मार्केट में? तेजस की आग में झुलसेंगे एचएएल के शेयर? अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:17 AM
बदलते सामाजिक परिदृश्य पर विचार करते हुए, उन्होंने राष्ट्र से अपने शिक्षकों को महत्व देने का आग्रह किया।
जस्टिस सेन ने आगे कहा, “एक समय था जब शिक्षक को सबसे ऊपर माना जाता था; आज, धन अक्सर अधिक सम्मान प्राप्त करता है। अब समय आ गया है कि हम शिक्षकों की गरिमा को बहाल करें, और डेरोजियो पुरस्कार इस दिशा में एक सार्थक कदम हैं।“
CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुअल ने कहा, \“हमारी चर्चाएं और नीतिगत घोषणाएं निर्णायक प्रगति का संकेत देती हैं जो स्कूलों को सशक्त बनाती हैं, शिक्षकों को ऊर्जावान बनाती हैं, और यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रत्येक शिक्षार्थी एक प्रगतिशील, भविष्य के लिए तैयार CISCE प्रणाली से लाभान्वित हो।\“
यह भी पढ़ें: G20 Leaders’ Summit: आज से जोहानसबर्ग में शुरू हो रहे G20 लीडर्स समिट में PM मोदी होंगे शामिल, जानिए क्या है भारत का एजेंडा? |