टैक्स डिफाल्टरों पर गुरुग्राम नगर निगम की टीम कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम की जोन एक क्षेत्र टैक्स ब्रांच की टीम ने बुधवार को कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी टैक्स डिफाल्टर प्रापर्टी को सील किया। इस प्रापर्टी पर कुल 20 लाख 34 हजार 592 रुपये की राशि बकाया थी, जो कि बार-बार नोटिस और सूचना देने के बावजूद प्रापर्टी मालिक द्वारा जमा नहीं कराई जा रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टटीम ने मौके पर अन्य संपत्तियों को भी सील करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद प्रापर्टी मालिकों ने अगले दो तीन दिन में भुगतान करने का समय मांगा। इस कारण अन्य संपत्तियों की सीलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई। सीलिंग कार्रवाई टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा और अन्य नगर निगम कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत की गई।
chandigarh-state,flyover ,flyover project,tribune flyover,chandigarh traffic,infrastructure project,flyover construction,ministry of road transport and highways,chandigarh administration,flyover budget,approved flyover,flyover approval,Punjab news
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने इस कार्रवाई पर कहा कि प्रापर्टी टैक्स का समय पर भुगतान आवश्यक है। बकाया राशि जमा न करने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि सभी प्रापर्टी मालिक अपने दायित्वों का पालन करें।
नगर निगम का लक्ष्य शहर में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता स्थापित करना है। सभी प्रापर्टी मालिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया टैक्स का समय पर भुगतान करें, ताकि उन्हें भविष्य में सीलिंग या अन्य कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के इस इलाके में होगी सीलिंग की कार्रवाई, 60 से ज्यादा मकानों पर चलेगा डीटीपीई का चाबुक
 |