आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
संवाद सहयोगी,रजौली (नवादा)। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद एक हादसा हो गया। बांधी पंचायत के मूर्तियां गांव से दर्जनों श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जमुगाय नदी पहुंचे थे। इसी बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी। इस हादसे में एक महिला व एक पुरुष की मौत की बात कही जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक में ममता देवी व पप्पू कुमार हैं। जबकि इस घटना में कई घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरते ही कई श्रद्धालु मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहां तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों का इलाज किया। चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने मूर्तियां गांव निवासी ममता देवी व एक पुरुष पप्पू कुमार को मृत घोषित किया।ropar-state,Rupnagar, ,Rupnagar placement camp,data entry operator jobs,Rupnagar employment,Punjab job opportunities,Terrace Technologies Limited,Rupnagar career fair,job placement,government jobs,weekly placement camp,Rupnagar,Punjab news
वहीं, घायलों में मूर्तियां गांव के हरिनंदन प्रसाद के पुत्र विष्णु दयाल, कृष्णदेव दयाल, सरयू मिस्त्री की पत्नी शोभा देवी, मदेश प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार सहित ग्राम कोलडीहा के संजय प्रसाद के पुत्र प्रीतम कुमार शामिल हैं। इनमें से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है।
 |