टेस्ट क्रिकेट को कोहली की याद ... गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बैटर्स की फॉर्म पर पूर्व RCB खिलाड़ी का बयान VIRAL

LHC0088 2025-11-25 14:53:47 views 1237
  
गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बैटर्स की फॉर्म पर पूर्व RCB खिलाड़ी का बयान VIRAL



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Test Cricket Misses Virat Kohli: पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Former RCB player Shriwats Goswami) का मानना है कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए था और उन्हें सिर्फ वनडे से संन्यास लेना चाहिए था। गोस्वामी ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में वह ऊर्जा और आत्मविश्वास नहीं दिख रहा, जो कोहली की कप्तानी में टीम में दिखाई देता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह बयान गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के बाद आया है। बता दें कि पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।  

अगर ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ये दूसरा टेस्ट भी हार जाती है तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार हार का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घरेलू सीरीज में भारत की इतनी खराब हालत दो देखते हुए पूर्व क्रिकेटर को विराट कोहली की याद आने लगी है, क्योंकि उनकी  कप्तानी में भारत घर पर टेस्ट क्रिकेट में डोमिनेट करता था।
Virat Kohli को टेस्ट क्रिकेट कर रहा मिस

दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने घर पर कुल 31 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उन्हें सिर्फ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 24 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली। घर पर कोहली का विनिंग पर्सेंटेज 77.41 का रहा। ऐसे में कोहली के इस शानदार रिकॉर्ड को इस समय हर कोई मिस कर रहा है। मौजूदा समय में भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब हालत देखते हुए पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि आदर्श स्थिति में कोहली को वनडे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए था।  

गोस्वामी (Former RCB player Shriwats Goswami) ने एक्स पर लिखा कि विराट कोहली को वनडे छोड़ देना चाहिए था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट तब तक खेलते रहना चाहिए था जब तक उनके पास देने के लिए कुछ बचा था। टेस्ट क्रिकेट उन्हें मिस कर रहा है। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि उस ऊर्जा के लिए भी जो वह टीम में लाते थे।


Ideally Virat should have left playing ODIs & continued playing test cricket untill he had nothing to give. Test cricket misses him. Not just as a player but just the energy he brought, the love & passion playing for where he made the team believe that they can win in any…— Shreevats goswami (@shreevats1) November 24, 2025


अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए और तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 26/0 बनाकर कुल मिलाकर भारत पर 314 रन की बढ़त बनाई। आज चौथे दिन का खेल जारी है। बता दें कि प्रोटियाज ने पहले टेस्ट में कोलकाता में 30 रन से जीत दर्ज की थी।   

यह भी पढ़ें- IND vs SA: रणनीति बिखरी, बल्लेबाजी ढही... टीम इंडिया को ये क्या हो गया

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में टीम इंडिया की हार तय? टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ये आंकड़े खुद दे रहे गवाही
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.