इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 की पुलिस चौकी के पास एयरपोर्ट रोड पर वारदात।
जागरण संवाददाता, मोहाली। चेन छीनकर कहां भागकर जाएगा...गुस्से में यही शब्द बोलते हुए युवती ने एक स्नैचर को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी डरकर भाग निकले। हिम्मतवाली यह युवती नेहा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में जॉब करती हैं। घटना नेहा सुबह 9 के करीब इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 की पुलिस चौकी के पास एयरपोर्ट रोड पर हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नेहा अपने ऑफिस जाने के लिए ऑटो से उतरी थीं। एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया। एक युवक बाइक से उतरा और नेहा के गले से सोने की चेन तोड़ ली। नेहा ने तुरंत उस स्नैचर को पकड़ लिया। इस बीच, दूसरा दूसरा स्नैचर बाइक से उतरकर अपने साथी की मदद को आया और टूटी हुई चेन लेकर भागने की कोशिश की।mandi-general,snr ,crash barrier theft,Sundernagar police,arrests in Sundernagar,BBMB Colony police station,PWD Dhanotu,junior engineer complaint,crime news Himachal Pradesh,snr,भग्यार चोरी मामला,Himachal Pradesh crime,Himachal Pradesh news
नेहा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पकड़े गए स्नैचर को पुलिस के हवाले किया, जिसकी पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई। उसे कोर्ट में पेश दो दिन के रिमांड पर लिया है। अमनदीप के फरार होने वाले दोनों साथियों क गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
 |