search
 Forgot password?
 Register now
search

Ducati Scrambler Nightshift को मिला नया लुक, नई क्लच और हल्का बॉडी के साथ एडवांस फीचर्स से लैस_deltin51

Chikheang 2025-10-2 23:36:37 views 1265
  Ducati Scrambler Nightshift अब नए Emerald Green रंग में आई।





ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Ducati ने 2026 Scrambler Nightshift को नई Emerald Green कलर में पेश किया है। यह नया कलर ऑप्शन Scrambler Nightshift की स्टाइल को और भी आकर्षक बनाता है और यह 2026 मॉडल ईयर के लिए प्रमुख अपडेट्स में से एक है। भारत में इस नए मॉडल की उपलब्धता अगले साल की दूसरी तिमाही से होगी। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Ducati Scrambler Nightshift का डिजाइन

  



Scrambler Nightshift का नया Emerald Green कलर 1970 के दशक के दो और चार-पहिया मोटरस्पोर्ट आइकॉन्स से प्रेरित है। इसके कैफे-रेसर स्टाइल सीट पर स्पेशल स्टिचिंग, फ्लैट हैंडलबार और बार-एंड मिरर्स और ग्लॉस एवं मैट फिनिशेस इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। बाइक में ब्लैक स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जो Emerald Green रंग के साथ खूबसूरत कंट्रास्ट बनाते हैं। मिनिमल मडगार्ड्स और कॉम्पैक्ट LED इंडिकेटर्स बाइक के लुक को पूरा करते हैं।

Ram Nath Kovind RSS, RSS Vijaya Dashami, Ram Nath Kovind Speech   
Ducati Scrambler Nightshift का इंजन

  

  • बाइक में 803cc L-Twin एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 72 bhp पावर और 65.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और फ्रंट में 41mm USD फोर्क्स तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है। दोनों व्हील्स 18 इंच के हैं। बाइक में राइड-बाय-वायर सिस्टम है, जिसमें दो राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS स्टैंडर्ड मिलते हैं।


  



  • 2026 Scrambler Nightshift को नई आठ-प्लेट क्लच के साथ पेश किया गया है। यह क्लच स्मूथ और कॉम्पैक्ट है, जिससे साइड स्पेस बेहतर होता है और सवार के पैर के लिए जगह अधिक मिलती है। नए अपडेट के साथ बाइक अपने पिछले संस्करण से 4 किलोग्राम हल्की हो गई है, जिससे रोड पर हैंडलिंग आसान हो जाती है।


  



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com