बागमती तटबंध का निरीक्षण करते डीएम, साथ में प्रशासनिक अधिकारी और बागमती प्रमंडल के अभियंता। जागरण
जागरण संवाददता, शिवहर। नेपाल के तराई समेत शिवहर में लगातार दस घंटे तक हुई बारिश के चलते बागमती नदी में उफान आ गया है। जलस्तर में तेज वृद्धि के बाद इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
जलस्तर में अब भी तेज वृद्धि जारी हैं। इसके चलते तटबंध के किनारे बसे गांवों के लोग दहशत में हैं। जबकि कई स्थानों पर कटाव तेज हो गया है। राहत कि बात यह कि जलस्तर अभी लाल निशान 61.28 मीटर से नीचे है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी बीच डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अधिकारियों की टीम के साथ बागमती तटबंध का निरीक्षण किया। साथ ही नदी के जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों और अभियंताओं को तटबंध और जलस्तर की सतत निगरानी का निर्देश दिया।
डीएम ने पिछले साल जिन जिन स्थानों पर रिसाव और कटाव हुआ था वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बताते चलें कि इस साल बागमती नदी में तीन माह 20 दिन बाद उफान आया है। इसके पहले दस जून को जलस्तर 60 मीटर तक पहुंचा था। |