चोरों ने एक ही दुकान को दो बार निशाना बनाया। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, देहरादून। गुजराडा मानसिंह में एसपी ऋषिकेश जया बलोनी के आवास के समीप बीते 15 दिन में तीन चोरी की घटनाएं हो गई। जिसमें से हौसले बुलंद चोरों ने एक ही दुकान को दो बार निशाना बनाया।
इसके बाद एक निर्माणधानी मकान में भी चोरी हुई। पुलिस ने दुकान में चाेरी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि निर्माणाधानी मकान में चोरी करने वालों का पता नहीं चला।
राजपुर थाना क्षेत्र के गुजराडा मानसिंह पिछले 15 दिन से चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है। 15 और 16 सितंबर की रात को चोरों ने एक परचून की दुकान को दो बार निशाना बनाकर वहां से काफी सामान पार कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद बुधवार रात को निर्माणाधीन मकान से निर्माण सामग्री और मजदूरों के मोबाइल चोरी कर लिए। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि दुकान में चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। निर्माणधीन मकान में चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। |