कार के दरवाजे से टकराकर व्यक्ति गिरा, बाइक से कुचलकर मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। कार के दरवाजे से टकराकर व्यक्ति सड़क पर गिर गया और उसके ऊपर से बाइक निकल गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी होने पर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना डेहलों पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गांव खेड़ा निवासी सुरिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बलजीत कौर ने बताया कि 30 सितंबर को उसके पति सुरिंदर सिंह साइकिल पर सवार होकर गांव पोहीड में अपने काम पर जा रहे थे।
रास्ते में अज्ञात चालक ने अपनी कार का दरवाजा खोल दिया। जिस कारण उसके पति कार के दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही बाइक उनके पति के ऊपर से निकल गई और हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कुंदन अस्पताल, जिला मलेरकोटला में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपित चालकों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। |