search
 Forgot password?
 Register now
search

दूर होने जा रहा है 9000 घरों में पीने के पानी का संकट, कुंडली के निवासियों को मिलेगा यमुना का स्वच्छ जल

deltin33 2025-11-26 23:07:07 views 1048
  water-crisis-1763255243310-1764007394760



जागरण संवाददाता, राई। बोतलबंद पानी से प्यास बुझा रहे कुंडली के लोगों को अब शीघ्र ही यमुना का स्वच्छ जल मिलने जा रहा है। इसके लिए यमुना से कुंडली नगर पालिका इलाके तक पेयजल की 56 किमी नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है और नदी की तलहटी से पानी यहां लाया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

48 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा। केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से जिले का जनस्वास्थ्य विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है।

एनएच-44 के किनारे बसा कुंडली गांव को दिल्ली से हरियाणा में प्रवेशद्वार कहा जाता है। पिछले 10-15 सालों में यहां जिस तेजी से औद्योगिकीकरण हुआ और उसी गति से जनसंख्या में भी गुणात्मक बढ़ोतरी हुई है।

इलाके की स्थिति को देखते हुए इसे नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। लगातार बढ़ती आबादी के बोझ से नागरिक सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गईं हैं। नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर है। उद्योगों के चलते पूरे इलाके का भूजल जहरीला हो चुका है। वहीं गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों का जीवन दूभर है।  
रोजाना 10 एमएलडी पेयजल होगा सप्लाई

पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा एक परियोजना पर काम शुरू किया गया है। केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से पूरी की जाने वाली इस योजना के तहत यमुना नदी से कुंडली में पेयजल लाया जाएगा। परियोजना के तहत दहीसरा गांव के निकट यमुना की तलहटी से रोज 10 एमएलडी पानी कुंडली नगर पालिका इलाके में पहुंचाया जाएगा।

कुंडली नगर पालिका इलाके में इस परियोजना को दो फेज में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में यमुना से पानी लाना और दूसरे में पानी को पाइप लाइनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाना शामिल है। नगरपालिका इलाके में 8900 घर हैं, इन सभी में मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे लोगों को पेयजल के रूप में यमुना जल मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें- सोनीपत में प्रदूषण का कहर, GRAP-3 भी बेअसर; सिविल हॉस्पिटल की दीवार से शुगर मिल तक मटेरियल बिखरा  


कुंडली नगर पालिका क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की हमारी पुरानी मांग है। क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है और भूमिगत जल पीने लायक नहीं बचा है। ऐसे में अमृत योजना के तहत इस परियोजना का इलाके को बहुत लाभ होगा।


-

- शिमला देवी, चेयरपर्सन, नगरपालिका, कुंडली


कुंडली नगरपालिका इलाके में स्वच्छ पेयजल की सप्लाई लेकर केंद्र सरकार की महती परियोजना का हिस्सा है, जिसे जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है। कार्य योजना के पहले फेज में यमुना तल से हाइड्रो एब्सट्रक्शन टेक्नोलॉजी से तीन कुओं से पानी खींचकर मेन बूस्टिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। यमुना जल को कुंडली तक लाने के लिए कुल तीन बूस्टिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। 56 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने पर 48 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
-

- गौतम कुमार, अधिशासी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, सोनीपत
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467398

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com