Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia में अब नहीं मिलेगा ये कलर, तीनों में मिलती है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

LHC0088 2025-11-27 01:18:32 views 1133
  

Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia से हटा ये कलर ऑप्शन।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। स्कोडा इंडिया ने अपनी तीन पॉपुलर मॉडल Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia के लिए एक कलर ऑप्शन को हटा दिया है। इस कलर को ब्रॉशर से हटा दिया गया है। अगर आप इन कारों को इसी रंग में लेना चाहते हैं, तो नजदीकी Skoda डीलर से संपर्क करना ही बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं कि अब यह तीनों गाड़ियां किन कलर ऑप्शन में ऑफर की जाएंगी? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हटाया गया ये कलर ऑप्शन

कंपनी ने Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia के लिए Tornado Red कलर ऑप्शन को हटा दिया है। अब इस कलर में आपको इन्हें खरीदने के लिए डीलर से संपर्क करना पड़ेगा।
उपलब्ध कलर ऑप्शन

  • Skoda Kylaq: Olive Gold (विशेष रूप से Kylaq में उपलब्ध), Candy White, Lava Blue, Dual-tone विकल्प के साथ ब्लैक रूफ के साथ ऑफर किया जाएगा।
  • Skoda Kushaq: Candy White, Lava Blue, Dual-tone विकल्प के साथ ब्लैक रूफ में ऑफर किया जाएगा।
  • Skoda Slavia: Candy White, Lava Blue, Dual-tone विकल्प के साथ ब्लैक रूफ के साथ ऑफर किया जाएगा।
  • इन कारों के हाल ही में लॉन्च हुए Limited Edition वर्जन में छोटे कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ फीचर एडिशन भी शामिल हैं।

कलर ऑप्शनSkoda KylaqSkoda KushaqSkoda Slavia
ऑलिव गोल्ड हाँउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
लावा ब्लू हाँहाँहाँ
कार्बन स्टील हाँहाँहाँ
ब्रिलियंट सिल्वर हाँहाँहाँ
कैंडी व्हाइटहाँहाँहाँ
डीप ब्लैकहाँहाँहाँ

इन गाड़ियों के फीचर्स

  • Kylaq, Kushaq और Slavia में कई फीचर्स एक जैसे दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम और सेफ बनाते हैं। इनमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेशन के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और ऑटो वाइपर्स, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट फीचर्स शामिल है।
  • इनमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ही 3-पॉइंट सीटबेल्ट विद रिमाइंडर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधाएं मिलती है। Kylaq को Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग, Kushaq और Slavia को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

फीचर्सSkoda KylaqSkoda KushaqSkoda Slavia
वाहन का प्रकारसब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-4-metre compact SUV)मिड-साइज़ एसयूवी (Mid-size SUV)मिड-साइज़ सेडान
प्राथमिक आकर्षण सबसे किफायती, उच्च सुरक्षा रेटिंग, शहर में चलाने के लिए फुर्तीली (Most affordable, high safety rating, nimble for city driving)ऊँचा ढांचा, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस (188 मिमी, बिना लोड के), मजबूत एसयूवी लुक खराब सड़कों पर बेहतर राइड कम्फर्ट, विशाल बूट स्पेस, स्थिर हाई-स्पीड हैंडलिंग
बूट स्पेस 385 L (पिछली सीटों को फोल्ड करने पर 1405L तक)385 लीटर (पिछली सीटों को फोल्ड करने पर 1405 लीटर तक)521 लीटर
सुरक्षा रेटिंग 5-स्टार (भारत NCAP, कुछ परीक्षणों में सिबलिंग्स से अधिक अंक)5-स्टार (ग्लोबल NCAP)5-स्टार (ग्लोबल NCAP)

कैसा है तीनों का इंजन?
इंजन1-लीटर टर्बो-पेट्रोल1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर115 PS150 PS
टॉर्क178 Nm250 Nm
ट्रांसमिशन 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT7-स्पीड डुअल-क्लच AT


सभी तीनों मॉडल में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। Kushaq और Slavia में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल का विकल्प भी है। 1-लीटर इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों उपलब्ध हैं, जबकि 1.5-लीटर इंजन केवल ऑटोमैटिक के साथ आता है।
इन गाड़ियों से मुकाबला

Kylaq का मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO से देखने के लिए मिलता है। इसी तरह Kushaq का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Maruti Victoris, Kia Seltos, Honda Elevate से है। साथ ही Slavia भारत में Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus को टक्कर देती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134038

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.