हंदवाड़ा में आतंकी हैंडलर संपत्ति कुर्क (जागरण फोटो)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने आतंकियों के पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के करालगुंड (हंदवाड़ा) में एक आतंकी हैंडलर की संपत्ति कुर्क की है। यह आतंकी हैंडलर कई वर्ष से गुलाम जम्मू-कश्मीर में छिपा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहां से कश्मीर में अपने स्थानी नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियां चला रहा है। पुलिस ने प्रवक्ता ने बताया कि जिस आतंकी हैंडलर की संपत्ति को कुर्क किया गया है, उसका नाम नजीर अहमद गनई है और वह करालगुंड के पालपोरा इलाके का रहने वाला है।
वह पहले हंदवाड़ा और उसके साथ सटे इलाकों में सक्रिय रहा जब सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ातो वह अपनी जान बचाने के लिए गुलाम जम्मू कश्मीर में भाग गया।
वह वहां से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए हथियार व अन्य साजो सामान की तस्करी के करने के अलावा अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए सुरक्षाबलों पर हमले की विभिन्न वारदातों में भी शामिल है। पुलिस ने अदालत की अनुमति से पालपोरा स्थित उसके मकान और कृषि भूमि को कुर्क किया गया है। |