search
 Forgot password?
 Register now
search

टाटा कैपिटल IPO में LIC का सबसे ज्यादा पैसा, 68 एंकर निवेशकों ने 4642 करोड़ रुपये से किया मालामाल; लिस्टिंग पर बनेगा पैसा?

LHC0088 2025-10-4 18:06:28 views 1179
  LIC ने 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 700 करोड़ रुपये मूल्य के 15.08 प्रतिशत शेयर हासिल किए।





नई दिल्ली। टाटा कैपिटल के 15,512 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शीर्ष घरेलू और वैश्विक फंडों का दबदबा रहा, जिसमें जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा।

सरकारी बीमा कंपनी ने 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 700 करोड़ रुपये मूल्य के 15.08 प्रतिशत शेयर हासिल किए।

एक्सचेंज फाइलिंग से पता चला कि एलआईसी के अलावा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), निप्पॉन इंडिया एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और गोल्डमैन सैक्स उन शीर्ष वैश्विक और घरेलू संस्थानों में शामिल थे, जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


कुछ प्रमुख निवेशक और उनका एंकर बुक हिस्सा कितना?

  
निवेशकएंकर बुक हिस्सा (%)
ICICI प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड1.26
HDFC ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ए/सी एचडीएफसी लार्ज कैप फंड1.89
DSP ELSS टैक्स सेवर फंड1.52
आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड1.4
मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स एशिया ऑपर्च्युनिटी फंड3.15
गोल्डमैन सैक्स फंड्स- गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो1.12
अमांसा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड3.77
नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड3.77
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड-ए/सी निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड2.69
मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड2.16
व्हाइटओक कैपिटल स्पेशल ऑपर्च्युनिटी फंड0.15






सर्कुलर के अनुसार, टाटा कैपिटल ने 135 फंडों को 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.24 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का आकार 4,642 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की 15,512 करोड़ रुपये की पहली सार्वजनिक पेशकश 6-8 अक्टूबर के दौरान 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में सदस्यता के लिए खुलेगी।

बैंड के शीर्ष स्तर पर, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का मूल्यांकन लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये है।



ल 47.58 करोड़ शेयरों वाले इस आईपीओ में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

टाटा कैपिटल के 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में उतरने की उम्मीद है। पीटीआई एसपी एआरआई

वर्तमान में, टाटा कैपिटल में टाटा संस की हिस्सेदारी 88.6 प्रतिशत है, जबकि आईएफसी के पास 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156003

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com