बेटे को विदेश भेजने व सैटेल करने का झांसा देकर पिता से ठगे 9.20 लाख (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। विदेश भेजने का झांसा देकर 9.20 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में थाना हाजीपुर की पुलिस ने महिला सहित दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान दविंदर दिलराज पाल सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी सुल्तानविंड रोड़ अमृतसर व अमरजीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी जगाधरी, यमुना नगर के रुप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने यह मामला बहादुर सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी अजमेर थाना हाजीपुर, होशियारपुर के बयान के आधार पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में बहादुर सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था इस दौरान उसकी मुलाकात उक्त आरोपितों के साथ हुई थी, जिन्होंने उसे उसके बेटे को विदेश भेजने का आश्वासन दिया था व बताया था कि वह ट्रैवल एजेंट का काम करते हैं और वह उसके बेटे को जल्द ही विदेश में भेजेगें भी और वहां पर उसकी नौकरी का इंतजाम भी करेगें।
जिसके बदले में उन्होंने 9.20 लाख रुपए लिए थे। परंतु पैसे लेने के बाद आरोपितों ने उसे न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए। उसने जब पैसे वापिस मांगे तो पहले तो वह लारा लगाते रहे। बाद में वह पैसे वापिस करने से मुक्कर गए और धमकियां देने लगे।
जिस पर परेशान होकर उसने पुलिस अपनी आप बीती सुनाते हुए आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही फरार चल रहे हैं और जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। |