IndiGo flight cancellations: इंडिगो द्वारा बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने से दूसरी एयरलाइनों के किराए आसमान छू रहे हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में उड़ानों रद्द होने के कारण यात्रियों को विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं, जिस वजह से दूसरी एयरलाइन कंपनिया अपने किराएं में इजाफा कर रही हैं।
इंडिगो के अलावा अन्य एयरलाइनों में रविवार के लिए दिल्ली-मुंबई रूट पर एकतरफा इकॉनमी टिकट 21,577 रुपये से 39,000 रुपये तक हैं। बेंगलुरु-कोलकाता के टिकट की कीमत 20,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच है, जबकि चेन्नई-दिल्ली की सीटों की कीमत लगभग 21,000 रुपये है।
Indigo, जिसके पास भारत के घरेलू एयरलाइंस मार्केट का 64% हिस्सा है, ने यात्रियों को बताया है कि वह 10 से 15 दिसंबर के बीच सामान्य उड़ानें शुरू करने की उम्मीद कर रही है। अगले कुछ दिनों के लिए उपलब्ध इंडिगो की टिकटें, संचालन में बाधाओं के कारण पैदा हुई अनिश्चितता की वजह से, अन्य एयरलाइनों की तुलना में लगभग आधी कीमत में मिल रही हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/submit-required-documents-by-december-19-notice-to-dk-shivakumar-in-national-herald-case-article-2303356.html]नेशनल हेराल्ड केस में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नोटिस, 19 दिसंबर तक जरूरी दस्तावेज जमा करने को आदेश अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 9:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/railways-increases-116-coaches-in-37-premium-trains-following-indigo-flight-disruptions-article-2303354.html]IndiGo Crisis: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाला मोर्चा, पूरे देश में 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 एक्सट्रा कोच जोड़कर भारतीय रेल ने थामी यात्रियों की डोर अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 9:11 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-s-gifts-to-putin-span-from-kashmir-to-bengal-and-beyond-list-includes-special-copy-of-gita-details-photos-article-2303340.html]Putin India Visit: कश्मीर से बंगाल तक PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दिए भारत की \“विविधता\“ से भरे तोहफे, जानिए कितने खास है उपहार अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 8:46 AM
बाकी एयरलाइंस, जैसे- एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर मिलकर घरेलू क्षमता का 36% नियंत्रित करती हैं। जब यात्री इंडिगो से बचते हैं और इस सीमित सीटों पर डिमांड बढ़ जाती है, तो किराए बढ़ जाते हैं। क्षेत्रीय मार्गों पर यह बढ़ोतरी और तेज होती है। उदाहरण के लिए, उदयपुर-दिल्ली की एकतरफा इकोनॉमी टिकटें रविवार को इंडिगो के अलावा अन्य एयरलाइनों में 15,367 रुपये से 26,406 रुपये तक हैं।
उदयपुर-मुंबई का किराया 24,000 रुपये से 35,000 रुपये तक है।
दिल्ली की एक चार्टर्ड एकाउंटेंट महिमा शुक्ला शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस से उदयपुर गईं और रविवार को इंडिगो की फ्लाइट से वापस लौटना था। उन्होंने कहा, “मैं उस टिकट को रद्द करने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मुझे सोमवार को ऑफिस जाना है। दूसरी एयरलाइन्स से उदयपुर-दिल्ली का किराया 21,000 रुपये से ज्यादा है। यह दोहरी मार है।“
दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने इस संकट को “भारतीय विमानन क्षेत्र में कई वर्षों का संभवतः सबसे बुरा दौर“ बताया। उन्होंने कहा, “किराए आसमान छू रहे हैं, लेकिन हमारा आत्मविश्वास गिर गया है।“
यह भी पढ़ें: IndiGo के CEO ने 1,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, 10-15 दिसंबर तक सब ठीक होने का किया वादा |