search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi Traffic Advisory: इन रास्तों पर आवाजाही प्रभावित, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Chikheang 2025-12-9 14:47:35 views 741
दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में भारी ट्रैफिक और यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। आउटर रिंग रोड समेत कई क्षेत्रों में सड़क मरम्मत, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों के कारण वाहन चालकों और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रह सकती है और आवाजाही धीमी हो सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन प्रभावित इलाकों में यात्रा करते समय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि समय की बचत हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।



साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में सड़क किनारे पार्किंग करने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि इससे जाम और बढ़ सकता है। पुलिस ने नियम पालन और धैर्य बनाए रखने का भी अनुरोध किया है।



मधुबन चौक पर जाम की संभावना




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-crisis-india-travel-chaos-are-pilots-overworked-compared-to-other-countries-explained-article-2305364.html]भारत में क्यों गहराया हवाई यात्रा का संकट, क्या अन्य देशों की तुलना में अधिक काम करते हैं भारतीय पायलट? जानिए
अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:26 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/over-3000-doctors-in-haryana-begin-two-day-strike-affecting-health-services-article-2305229.html]हरियाणा में 3000 से ज्यादा डॉक्टरों ने शुरू की दो दिन की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:19 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/moca-dgca-hold-high-level-meeting-on-indigo-disruptions-senior-officials-to-visit-airports-nationwide-article-2305241.html]इंडिगो संकट के बीच एक्शन मोड में DGCA और उड्डयन मंत्रालय, देश भर के एयरपोर्ट्स पर सीनियर अधिकारी ग्राउन्ड लेवल का करेंगे दौरा
अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:30 AM

DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के निर्माण कार्यों के कारण मधुबन चौक इंटरसेक्शन पर यातायात प्रभावित रहेगा। ये कार्य पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए किया जा रहा है। निर्माण कार्यों के कारण जंक्शन पर जाम की स्थिति बन सकती है और कई मार्ग प्रभावित रह सकते हैं।



प्रमुख प्रभावित मार्ग:



  • आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
  • लाला जगत नारायण मार्ग (दोनों कैरिजवे)




हैदरपुर मेट्रो स्टेशन और ब्रिटानिया चौक



आउटर रिंग रोड पर हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे अंडरपास निर्माण और सड़क मरम्मत कार्यों के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अलावा, ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट तक अंडरपास मरम्मत कार्यों के कारण भी मार्ग पर जाम की संभावना है। वाहन चालकों को सुचारू यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।



नो-पार्किंग जोन और सख्त निर्देश



दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित इलाकों में वाहन पार्किंग पर सख्त रोक लगाई है। नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टॉ (Towed) किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



नो-पार्किंग क्षेत्र:



  • आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक), लाला जगत नारायण मार्ग
  • आउटर रिंग रोड (हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास)
  • ब्रिटानिया रोड (ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट तक)




ट्रैफिक पुलिस की अपील



  • वैध सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
  • वाहन केवल निर्धारित पार्किंग जोन में ही पार्क करें।
  • सड़क किनारे पार्किंग से बचें।
  • किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।




संपर्क और हेल्पलाइन



जरूरत पड़ने पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:



  • व्हाट्सएप: 8750871493
  • हेल्पलाइन: 1095 / 011-25844444




भारत में क्यों गहराया हवाई यात्रा का संकट, क्या अन्य देशों की तुलना में अधिक काम करते हैं भारतीय पायलट? जानिए
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com