search
 Forgot password?
 Register now
search

Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! टाटा रेल खंड पर विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला गया रूट

cy520520 2025-10-5 23:36:31 views 1231
  प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)





जागरण संवाददाता, बोकारो। चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ट्रेनों को रद, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट एवं डाइवर्ट किया गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 18109/18110 टाटानगर–एनएससीबी इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस, 18175/18176 हाटिया–झारसुगुड़ा–हाटिया एक्सप्रेस, 68029/68030 राउरकेला–झारसुगुड़ा मेमू, 13288/13287 आरा–दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 18125/18126 राउरकेला–पुरी एक्सप्रेस, एवं 18107/18108 राउरकेला–जगदलपुर एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियों पर नहीं चलेगी।



जबकि 22861 हावड़ा–कांताबांजी इस्पात एक्सप्रेस का सफर राउरकेला तक सीमित रहेगा, जबकि 12872 टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चलेगी।

इसी प्रकार 13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस राउरकेला तक और 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस राउरकेला से प्रारंभ होगी। वहीं 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस क्रमशः ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक और कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब मार्ग से चलेंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



वहीं, 13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस कंद्रा–सिनी मार्ग से होकर चलेगी, टाटानगर स्टेशन से नहीं गुजरेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए जानकारी लेकर ही यात्रा करें ।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153728

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com