search
 Forgot password?
 Register now
search

तमिलनाडु सरकार का पोंगल त्योहार को लेकर बड़ा फैसला, 2.25 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

Chikheang 2025-12-11 18:47:30 views 983
तमिलनाडु में जनवरी के महीने में पोंगल का त्योहार मनाया जाता है। देश के इस दक्षिण भारतीय राज्य में पोंगल का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर राज्य सरकार हर साल राज्य के कार्ड धारक परिवारों को हर साल पोंगल उपहार पैकेज दती है। सरकार की ओर से इस उपहार पैकेज में चावल, गन्ना, चीनी आदि चीजें होती हैं। राज्य की डीएमके सरकार इस साल भी इसी तरह के उपहार पैकेज पर विचार कर रही है। खास बात ये है कि तमिलनाडु में साल 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, सरकार इस साल राज्य के निवासियों को पोंगल उपहार पैकेज के साथ 3,000 रुपये देने पर भी विचार कर रही है।





इसके लिए राज्य में संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार करने में जुट गए हैं। पोंगल के पर्व में अब एक महीने का समय शेष रह गया है। इसलिए सभी विभाग पूर्ण तैयारी में जुट गए हैं और सहकारी विभाग और वित्त विभाग ने चावल, गन्ना, चीनी और अन्य सामग्रियों की खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्य में लगभग 2.25 करोड़ कार्डधारक परिवार हैं। सरकार चाहती है कि इन सभी को पोंगल उपहार पैकेज के साथ नकद राशि मिले।





चुनाव से पहले उपहार पैकेज की राजनीति





तमिलनाडु में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और पोंगल त्योहार जनवरी के पहले पक्ष में पड़ता है। ऐसे में चुनाव से सिर्फ 3 महीने पहले उपहार पैकेज देने के कारण चुनाव में इसकी चर्चा भी खूब होगी। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पोंगल उपहार पैकेज राज्य के वोटरों को प्रभावित करने वाला कदम है। यह फैसला राजनीतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





पैसों की तंगी से कम हुई उपहार राशि





स्थानीय मीडिया की मानें तो डीएमके सरकार शुरुआत में लोगों को 5,000 रुपये देने पर विचार कर रही थी। लेकिन वित्तीय कमी के कारण इसे घटाकर 3,000 रुपये पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इतने बड़े खर्च को कैसे पूरा किया जाएगा, इस पर वित्त विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-cancels-60-flights-from-bengaluru-ceo-pieter-elbers-to-appear-before-dgca-article-2308264.html]IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, बेंगलुरु से आज 60 फ्लाइट्स कैंसिल; DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को किया तलब
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rajasthan-hanumangarh-farmer-protest-tense-continues-mla-attack-internet-shutdown-ethanol-factory-article-2308189.html]Hanumangarh Farmers Protest: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर खूब बवाल, पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद; डर से 30 परिवारों ने छोड़ा घर
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/imd-issues-alert-warning-of-cold-wave-and-dense-fog-in-several-states-on-december-11-article-2308073.html]Cold Wave Alert: IMD ने जारी किया अलर्ट, 11 दिसंबर को कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 12:04 PM



राज्य में पहले भी दिए गए हैं उपहार पैकेज





राज्य में चुनाव वर्ष में पोंगल उपहार पैकेज देने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी साल 2021 में चुनाव से पहले एआईएडीएमके सरकार ने 2500 रुपये नकद दिए थे। लेकिन, साल 2022 में डीएमके सरकार के आने के बाद पोंगल उपहार पैकेज नहीं दिया गया था। राज्य सरकार की इस पर काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद 2023 और 2024 में पैकेज के साथ 1000 रुपये नकद दिए गए। इस साल लोगों को चावल, चीनी और गन्ना तो मिला, लेकिन नकद राशि नहीं दी गई, जिससे कई जगह नाराजगी भी देखी गई।





गुणवत्ता से समझौता नहीं





सरकार ने पोंगल पैकेज की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। परिवारों तक खराब या ग़ैर-मानक सामग्री पहुंचने से रोकने के लिए सभी वस्तुओं की जांच की जा रही है। पोंगल पैकेज की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसका ऐलान करेगी।





Hanumangarh Farmers Protest: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर खूब बवाल, पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद; डर से 30 परिवारों ने छोड़ा घर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com