इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का विजयी आगाज किया है। पहला मैच भारत ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीता था। अब बारी दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की है। टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इसकी जानकारी हम आपको बता रहे है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर यानी के आज खेला जाएगा। यानी पहले और दूसरे मैच में केवल एक ही दिन का गैप है। ये मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मल्लानपुर में खेला जाएगा।
ये मैच भी शाम को सात बजे से शुरू होगा। यानी इससे ठीक आधे घंटे पहले साढ़े छह बजे टॉस होगा और सात बजे पहली बॉल डाल दी जाएगी। वैसे पहला मैच तो पूरा हो ही नहीं पाया, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही आउट हो गई थी, लेकिन अगर पूरा मैच हुआ भी तो 11 बजे तक खत्म हो जाएगा।
pc- espncricinfo.com |