search
 Forgot password?
 Register now
search

Arabic गानों का बॉलीवुड में जलवा कायम, Dhurandhar से पहले इन मूवीज में छाए विदेशी सॉन्ग

Chikheang 2025-12-11 22:07:45 views 709
  

हिंदी सिनेमा में अरेबिक गानों की धूम (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरेबिक गानें और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना है। मौजूदा समय में धुरंधर के FA9LA को लेकर एक बार फिर से अरेबिक सॉन्ग की चर्चा तेज हो गई है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब हिंदी सिनेमा में मिडिल ईस्ट गीतों की धूम रही है। इससे पहले भी कई ऐसी मूवीज रही हैं, जिन्हें इस तरह के विदेशी गानों और म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं कि वह सॉन्ग कौन से हैं-  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहो न कहो (Kaho Na Kaho)

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत स्टारर फिल्म मर्डर का कहो न कहो सॉन्ग अब तक का सबसे बेहतरीन अरेबिक सॉन्ग है। जिसे आज भी श्रोता सुनना पसंद करते हैं। ये गीत मिस्र के पॉपुलर सिंगर अम्र दियाब के \“तमल्ली माक (Tamally Maak)\“ का था, जिसे मर्डर में हिंदी वर्जन में इस्तेमाल किया गया।  

  

यह भी पढ़ें- 36 साल पहले विनोद खन्ना ने किया था ऐसा डांस, Dhurandhar में अक्षय खन्ना के वायरल डांस से तुलना
दिल चीज तुझे दे दी (Dil Cheez Tujhe De Di)

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म एयरलिफ्ट में दिल चीज तुझे दे दी गाने में अरेबिक संगीत का पूरा प्रयोग किया गया। अरेबिक धुन के साथ इस सॉन्ग की शुरुआत होती है और बाद में गाने के अंतरे में भी कई अरबी शब्द भी सुनने को मिलते हैं।

   
अफगान जलेबी (Afgaan Jalebi)

सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैंटम का अफगान जलेबी गाना भी फैंस का पसंदीदा रहा था। ये गाना भी एक अरेबिक सॉन्ग की तरह जाना जाता है, जिसमें मिडिल ईस्ट संगीत सुनने को मिलता है। इसके अलावा कटरीना का डांस भी लाजवाब रहा।  

  
माशाल्लाह (Mashallah)

सलमान खान और कटरीन कैफ स्टारर मूवी एक था टाइगर का गान माशाल्लाह इस लिस्ट से भला कैसे बाहर रखा जा सकता है। अरेबिक म्यूजिक के साथ इसकी शुरुआत होती है और बीच में कई अरेबिक शब्द भी सुनने को मिलते हैं।  

  
जमाल कुडू (Jamal Kudo)

जब बात मिडिल ईस्ट संगीत और गाने की जाए तो इस मामले में भला बॉबी देओल का एनिमल मूवी का ईरानी सॉन्ग जमाल कुडू का जिक्र कैसे न किया जाए। 2023 में आए इस गीत ने इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी और सोशल मीडिया पर ये गाना जमकर ट्रेंड भी हुआ था। इस तरह का कारनामा फिलहाल धुरंधर का FA9LA गाना कर रहा है।  

  

यह भी पढ़ें- FA9LA गाने पर \“रहमान डकैत\“ बन छाए अक्षय खन्ना, इंडिया में ट्रेंड कर रहे गाने का असली हीरो कौन?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com