search
 Forgot password?
 Register now
search

Umar Khalid Bail: उमर खालिद को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, बहन की शादी के लिए दिल्ली दंगे के आरोपी को 14 दिन की राहत

cy520520 2025-12-11 23:47:23 views 627
Delhi Riots Case: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार (11 दिसंबर) को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 16 से 29 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दे दी। कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज (ASJ) समीर बाजपेयी ने खालिद को अंतरिम राहत प्रदान की जो 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश से संबंधित मामले में आरोपी है। अदालत ने 29 दिसंबर की शाम को सरेंडर करने का निर्देश दिया है।  



न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उनकी बहन की शादी 27 दिसंबर को होनी है। जज ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में गिरफ्तार आरोपी को 20,000 रुपये के निजी जमानती बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलके पेश करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा, “अंतरिम जमानत अवधि के दौरान, आवेदक (खालिद) सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करेगा।“ अदालत ने उसे निर्देश दिया कि वे केवल अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों से ही मिलेगा।





कोर्ट ने कहा कि खालिद को अपने घर पर या उन स्थानों पर रहना होगा जहां उनके द्वारा बताए गए विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। अदालत ने खालिद को 29 दिसंबर की शाम को जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। पिछले साल उसे एक और शादी में शामिल होने के लिए सात दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी।  





इससे पहले उसे 2022 में भी इसी तरह की राहत दी गई थी। JNU के पूर्व छात्र खालिद ने मंगलवार को अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। उन्होंने 14 से 29 दिसंबर तक अंतरिम जमानत मांगी थी। दो साल पहले उन्हें अपनी दूसरी बहन की शादी के लिए अंतरिम जमानत मिली थी।  





उमर खालिद पर अन्य आरोपियों के साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक मामले में चार्जशीट दायर की गई है। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। दिल्ली हाई कोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट ने उनकी पिछली जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था।





इस मामले में शरजील इमाम, ताहिर हुसैन, शिफा उर रहमान, अब्दुल खालिद सैफी, मीरान हैदर, नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और अन्य भी आरोपी हैं। इससे पहले नवंबर में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में UAPA के तहत उमर खालिद और शरजील इमाम सहित कई आरोपियों का ट्रायल दो साल के भीतर पूरा होने की संभावना है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-fire-case-luthra-brothers-anticipatory-bail-plea-rejected-by-delhi-court-he-will-be-brought-to-india-from-thailand-article-2308706.html]Goa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड मामले में भगोड़े लूथरा ब्रदर्स को नहीं मिली राहत, दिल्ली कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mamata-banerjee-appeals-to-bengal-women-to-fight-against-the-sir-says-you-have-kitchen-tools-article-2308689.html]\“आपके पास किचन के औजार हैं\“: ममता बनर्जी ने महिलाओं से की SIR के खिलाफ लड़ने की अपील
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sir-deadline-extends-by-election-commission-in-5-states-and-1-union-territory-for-1-week-article-2308673.html]SIR Deadline Extends: यूपी समेत 6 राज्यों में बढ़ी एसआईआर की डेडलाइन! बंगाल में कोई बदलाव नहीं, विरोध के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:26 PM



ये भी पढ़ें- SIR Deadline Extends: यूपी समेत 6 राज्यों में बढ़ी एसआईआर की डेडलाइन, विरोध के बीच चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान





यह स्पष्टीकरण तब आया जब पुलिस ने उनकी जमानत याचिकाओं का विरोध किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने कुछ आरोपियों के लिए जवाबी दलीलें पेश कीं। ASG राजू ने बताया कि पहली चार्जशीट 16 सितंबर, 2020 को फाइल की गई थी। जबकि एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट 22 नवंबर, 2020 को फाइल की गई।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com