124% का बंपर रिटर्न: 5 साल में किन कंपनियों ने निवेशकों को बनाया मालामाल? टॉप-10 में दो कंपनियां गौतम अदाणी की!

LHC0088 8 hour(s) ago views 287
  

124% का बंपर रिटर्न: 5 साल में किन कंपनियों ने निवेशकों को बनाया मालामाल? टॉप-10 में दो कंपनियां गौतम अदाणी की!



नई दिल्ली| देश में पिछले पांच सालों में किन कंपनियों ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई, किन कंपनियों ने सबसे ज्यादा संपत्ति बनाई और कौन सी कंपनियां लगातार मार्केट को आउट परफॉर्म करती रहीं? अब यह सब साफ हो गया है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी 30वीं वेल्थ क्रिएशन स्टडी (Motilal Oswal Wealth Creation Study) जारी कर दी है। इसके मुताबिक, कंपनियों की कमाई, मार्केट ग्रोथ और निवेशकों की वेल्थ तीनों में तेज कंपाउंडिंग का दौर शुरू हो चुका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रिपोर्ट में बताया गया कि देश में कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने 2020 से 2025 के दौरान निवेशकों को मालामाल बना दिया। दिलचस्प यह है कि लिस्ट में सरकारी दिग्गजों से लेकर गौतम अडाणी समूह की कंपनियों तक के नाम शामिल हैं। तो कौन-सी कंपनियों ने सबसे ज्यादा कमाई कराई और किसने वेल्थ क्रिएशन में रिकॉर्ड बनाया? आइए, जानते हैं।
1. सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर्स कंपनियां (2020-2025)
रैंककंपनीबनी संपत्ति (₹ अरब में)
1भारती एयरटेल7,944
2ICICI बैंक7,417
3SBI5,593
4बजाज फाइनेंस4,206
5एलएंडटी3,974
6ITC3,765
7HCL टेक्नोलॉजीज3,708
8सन फार्मा3,459
9महिंद्रा एंड महिंद्रा3,055
10NTPC2,997


यह भी पढ़ें- पांच साल में एक लाख रुपए को बना दिए 12.63 करोड़, गुजरात की कंपनी; अदाणी भी हैं इसके कस्टमर
2. सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर्स (5-Year CAGR % में)
रैंककंपनी5 साल का रिटर्न CAGR (%)
1BSE124%
2रेल विकास निगम95%
3जिंदल स्टेनलेस90%
4GE Vernova T&D85%
5पर्सिस्टेंट सिस्टम्स83%
6FACT82%
7डिक्सन टेक्नोलॉजीज79%
8अदाणी पावर79%
9अदाणी एंटरप्राइजेज76%
10Hitachi Energy76%

3. सबसे लगातार (Consistent) वेल्थ क्रिएटर्स
रैंककंपनीआउट परफॉर्म साल5-Year CAGR (%)
1हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स575%
2वेलस्पन कॉर्प570%
3भारत डायनामिक्स570%
4इंडियन बैंक569%
5भारत इलेक्ट्रॉनिक्स566%
6जिंदल स्टील562%
7पतंजलि फ़ूड्स561%
8चोलामंडलम इंवेस्टमेंट558%
9मिंडा कॉर्प557%
10रेडिको खेतान556%

रिपोर्ट क्या बताती है?

मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल के मुताबिक, भारत आज एक कंपाउंडिंग इकोनॉमी बन चुका है, जहां GDP, स्टॉक मार्केट और कॉरपोरेट प्रॉफिट सब तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट बताती है कि आने वाले सालों में भारत मल्टी-ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में और तेजी से बढ़ेगा। उनके अनुसार, भारत में कैपिटल एलोकेटर्स और निवेशकों के लिए अब तक के सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं। MOFSL की यह स्टडी निवेशकों को यह समझने में मदद करती है कि किन सेक्टर्स और कंपनियों ने कठिन बाजार परिस्थितियों में भी स्थिरता, विकास और रिटर्न बनाए रखा।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134516

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.