संवाद सहयोगी, सैफई। ग्राम नगला लाले की रहने वाली एक महिला ने अपनी नवविवाहित पुत्री को दहेज की मांग को लेकर पीटकर अधमरा छोड़ने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़िता की मां सुनीता देवी पत्नी स्व.अनिल कुमार निवासी नगला लाले सैफई ने बताया कि उनकी बेटी नीशू की शादी 19 अप्रैल 2024 को सौरभ यादव पुत्र विजय बहादुर, निवासी नवलपुरा थाना सैफई इटावा के साथ की थी। शादी में चार लाख रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये का गृहस्थी का सामान दिया गया था। आरोप है कि दूल्हे, ससुर, सास, ननद और ननद के पति लगातार अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक की मांग करते रहे।
पति सौरभ, ससुर विजय बहादुर, सास प्रेमलता, ननद अंजू पत्नी अशोक निवासी जोथरी थाना करहल मैनपुरी, ननदोई अशोक कुमार कई बार नीशू को मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे। 8 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपितों ने मिलकर बेटी को पीटते हुए गंभीर हालत में घर में छोड़कर चले गए। होश आने पर बेटी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने सुनीता देवी की तहरीर के आधार पर आरोपित पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |