search
 Forgot password?
 Register now
search

Bengaluru cyber crime: डेटिंग ऐप पर लड़की से दोस्ती पड़ी भारी, साइबर ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर लूटे 1 लाख रुपये

cy520520 2025-12-13 13:47:24 views 1258
Bengaluru cyber crime: बेंगलुरु में एक 23 वर्षीय निजी कंपनी के कर्मचारी को डेटिंग ऐप पर एक अजनबी से दोस्ती करने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ा। साइबर अपराधी ने वीडियो कॉल पर उसका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, वीडियो डिलीट करने के लिए उससे ब्लैकमेल किया और 1 लाख रुपये की उगाही की।



युवक ने डेटिंग ऐप पर लॉग इन किया, पूजा नाम की एक यूजर की फोटो देखी और इंटरनेट पर यह जांच की कि क्या यह किसी सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट से डाउनलोड की गई है। जांच के बाद, उसे लगा कि यह एक असली अकाउंट है और उसने उसे मैसेज किया। उसे तुरंत जवाब मिला और दो दिनों तक वे ऐप पर चैट करते रहे। बाद में, पूजा ने उससे उसका इंस्टाग्राम अकाउंट और व्हाट्सएप नंबर मांगा। शिकायतकर्ता ने मीडिया को बताया, “मुझे लगा कि वह हमारी दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहती है, इसलिए मैंने उसे अपने अकाउंट और व्हाट्सएप नंबर दे दिए।“



धोखाधड़ी करने वाले ने इंस्टाग्राम पर उसका पीछा किया। 7 दिसंबर की देर रात, शिकायतकर्ता को एक न्यूड महिला का व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसमें महिला ने अपना चेहरा नहीं दिखाया। उसे शक हुआ कि यह एक रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो है और उसने कॉल काट दिया। उसने पूछा कि वह वीडियो कॉल क्यों कर रही है। महिला ने वॉइस मैसेज में जवाब दिया कि वह उसमें दिलचस्पी रखती है और उसे कॉल उठाने के लिए मना लिया। “मैं बहक गया और तीसरी कॉल उठा ली। उस व्यक्ति ने अंतरंग बातें कीं और मुझे कपड़े उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए राजी कर लिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/traffic-alert-issued-for-argentine-footballer-lionel-messi-arrival-in-kolkata-with-vehicle-diversions-on-these-routes-article-2309933.html]Kolkata Police traffic advisory: अर्जेंटिना फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता आगमन पर ट्रैफिक अलर्ट जारी, इन रूटों पर रहेगा वाहनों का डायवर्जन
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:10 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-engulfs-delhi-aqi-crosses-400-in-18-areas-grap-3-implemented-article-2309907.html]Delhi air pollution: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 18 इलाकों में AQI 400 के पार, GRAP-3 लागू
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:07 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/suspended-congress-leader-navjot-kaur-sidhu-targets-bhagwant-mann-alleges-land-grab-article-2309891.html]नवजोत कौर के बयान पर सियासी तूफान, सीएम भगवंत मान पर \“जमीन हड़पने\“ का लगाया आरोप
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:00 PM

उसने बताया की मैंने उसकी बात मान ली, और मेरी जानकारी के बिना कॉल रिकॉर्ड हो गया। कॉल के बाद, उस व्यक्ति ने मुझे दोबारा मैसेज नहीं किया और न ही कॉल किया।“



अचानक, उसे दूसरे नंबर से उसका न्यूड वीडियो मिला। फिर धोखेबाज ने उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़ित ने बताया, “उसने पहले मुझसे 15,000 रुपये मांगे। मैंने 2,000 रुपये और 13,000 रुपये उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर दिए। फिर उन्होंने 35,000 रुपये और मांगे। मैं बेबस था। मैंने उसके द्वारा दिए गए दूसरे क्यूआर कोड पर पैसे भेज दिए।“



इसके बाद धोखेबाज ने 50,000 रुपये और मांगे, यह कहते हुए कि वीडियो उसकी हाल ही में डिलीट की गई लिस्ट में हैं और वह उन्हें रीस्टोर करके शेयर कर सकता है। पीड़ित ने बताया, “उसने कहा कि उसने वीडियो मेरे दो फॉलोअर्स के साथ शेयर किए हैं और क्यूआर कोड से किया गया ट्रांजैक्शन काम नहीं किया, इसलिए उसने मुझे एक यूपीआई आईडी भेजी। मैंने 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।“



इसके बाद जालसाज ने वीडियो अपने पास होने का दावा करते हुए 1 लाख रुपये और मांगे। पीड़ित ने बताया, “मैंने तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया। हेल्पलाइन पर बात करते समय उसने अलग-अलग नंबरों से कॉल करके मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। मैंने सभी नंबर ब्लॉक कर दिए और कुछ समय बाद कॉल आने बंद हो गए।“



पीड़ित ने अपने बैंक और फिर एचएएल पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और बीएनएस की धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।



यह भी पढ़ें: Delhi air pollution: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 18 इलाकों में AQI 400 के पार, GRAP-3 लागू
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com