search
 Forgot password?
 Register now
search

कनाडा में गैंगवार, ट्रक ड्राइवरों के दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग; भारतीय मूल के तीन आरोपी गिरफ्तार

cy520520 2025-12-13 15:21:04 views 506
  

भारतीय मूल के 3 ट्रक ड्राइवर कनाडा में गिरफ्तार। फोटो - @PeelPolice



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में पुलिस ने भारतीय मूल के तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है। कनाडा पुलिस ने ब्रैम्पटन में हुई फायरिंग का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह मामला 7 अक्टूबर की रात 10:45 बजे का है। मैकवीन ड्राइव और कैसलमोर के बीच मौजूद एक पार्किंग में 2 समूहों के बीच झड़प हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था।
3 आरोपी गिरफ्तार

कनाडा पुलिस के अनुसार, “मामले की जांच के दौरान 3 व्यक्तियों की पहचान हुई है। 20 नवंबर को पुलिस ने वारंट जारी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।“

आरोपियों की पहचान मनजोत भट्टी, नवजोत भट्टी और अमनजोत भट्टी के रूप में हुई है। वहीं, चौथा संदिग्ध अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


Tow Truck Rivalry Leading to Shooting: 3 Arrests, 1 Suspect Still Wanted

On October 7, an altercation between rival tow truck groups escalated into gunfire, leaving one person with minor injuries. After weeks of investigation, @PeelPolice have arrested three individuals, but… pic.twitter.com/xm9NQYKXM1— Peel Regional Police (@PeelPolice) December 11, 2025

क्या है आरोप?

कनाडा पुलिस ने सभी पर हथियार रखने, छिपाकर हथियार ले जाने, भरी हुई प्रतिबंधित बंदूक रखने और लापरवाही से बंदूक चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, सभी को पता था कि ट्रक में बंदूक है, इसके बावजूद वो इस ट्रक में सवार हुए।

हालांकि, तीनों आरोपियों ने ब्रैम्पटन की ओंटारियो कोर्ट में जमानत याचिका दर्ज की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को रिहा कर दिया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com