search
 Forgot password?
 Register now
search

Trump Tariffs: 50% टैरिफ के खिलाफ तीन अमेरिकी सांसद, भारत के पक्ष में प्रस्ताव पेश

cy520520 2025-12-13 15:47:21 views 603
Trump Tariffs: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के तीन सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घोषित किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। इसी आपातकालीन ऐलान के तहत भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% तक टैरिफ लगाया गया था। अमेरिकी सांसदों ने इन टैरिफ को गैरकानूनी बताया और चेतावनी दी कि इससे अमेरिकी वर्कर्स, कंज्यूमर्स और भारत-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुँचेगा। यह रिजॉल्यूशन अमेरिकी सांसदों डेबोरा रॉस (Deborah Ross), मार्क वीसि (Marc Veasey) और राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) ने पेश किया। इससे पहले एक और प्रस्ताव के जरिए ब्राजील पर लगाए गए इसी तरह के आपातकाल-आधारित टैरिफ को वापस लेने और राष्ट्रपति की आपात शक्तियों के जरिए टैरिफ लगाने की शक्ति को सीमित करने की कोशिश की गई थी।



भारत पर टैरिफ को लेकर क्या है प्रस्ताव में?



तीन अमेरिकी सांसदों ने जो प्रस्ताव पेश किया है, उसमें 27 अगस्त 2025 को भारत पर लगाए गए 25% के अतिरिक्त टैरिफ को रद्द करने की मांग की गई। पहले के रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर इंटरनेशनल इमरजेंसी इकनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत कई भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़कर 50% हो गया। नॉर्थ कैरोलिना की सांसद डेबोरा रॉस का कहना है कि नॉर्थ कैरोलिना की अर्थव्यवस्था व्यापार, निवेश और जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के जरिए भारत से गहराई से जुड़ी है। उनका कहना है कि भारतीय कंपनियों ने राज्य में $100 करोड़ से अधिक का निवेश किया है, जिससे हजारों नौकरियां तैयार हुई हैं, साथ ही नॉर्थ कैरोलिना से हर साल भारत को करोड़ों डॉलर का सामान भी जाता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/world/former-wife-jemima-goldsmith-sought-help-from-elon-musk-for-security-of-former-pak-pm-imran-khan-article-2309953.html]पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की सुरक्षा के लिए पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलॉन मस्क से मांगी मदद
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 10:12 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/world/pakistan-pm-shehbaz-sharif-gate-crashes-putin-erdogan-meeting-after-waiting-for-40-minutes-article-2309871.html]पाकिस्तान के PM की हो गई बेइज्जती, पुतिन ने कराया 40 मिनट तक इंतजार फिर जबरन मीटिंग में घुसे शहबाज शरीफ
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/world/bank-of-japan-may-hike-rate-25-bps-on-19th-december-rate-may-cross-0-75-percent-article-2309852.html]जापान में इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी के पार जा सकता है, BoJ 19 दिसंबर को 25 बीपीएस बढ़ा सकता है रेट
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:07 PM

अमेरिकी सांसद मार्क वीसि का भी कहना है कि भारत एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है, और गैरकानूनी टैरिफ पहले से बढ़ती महंगाई से जूझ रहे नॉर्थ टेक्सस के आम लोगों पर टैक्स के समान हैं। अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का भी मानना है कि टैरिफ से ही अमेरिका को तगड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने कहा टैरिफ से सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है, अमेरिकी वर्कर्स को नुकसान हो रहा है और कंज्यूमर्स के लिए लागत बढ़ी है। उनका कहना है कि टैरिफ को समाप्त करने से अमेरिका को भारत के साथ मिलकर आर्थिक और सिक्योरिटीज की जरूरतों को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।



पहले भी भारत के समर्थन में आ चुका है प्रस्ताव



ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ डेमोक्रेट सांसद पहले ही प्रस्ताव पेश कर चुके हैं। अक्टूबर की शुरुआत में रॉस, वीसि और कृष्णमूर्ति ने सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) और 19 अन्य सांसदों के साथ राष्ट्रपति से टैरिफ वापस लेने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की अपील की थी। बता दें कि ट्रंप सरकार ने 1 अगस्त से भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ लगाया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद इसमें और 25% जोड़ दिया गया। ट्रंप सरकार ने रूस से तेल की खरीदारी की चलते भारत पर 25% का टैरिफ और थोपा था।



Adani Green Energy Case: एक फोन कॉल, खत्म हो गया अदाणी ग्रीन की इनसाइडर ट्रेडिंग का पूरा मामला
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com