दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रेप-3 लागू किया गया है। जागरण ग्राफिक्स
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआइ 401 दर्ज किया गया, जो \“गंभीर\“ श्रेणी में आता है। लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने आपात बैठक की और तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेप के स्टेज-3 की पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रेप-3 के तहत निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन पर भी पूरी रोक रहेगी। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रमुख स्टेशनों का ताजा AQI
स्थान बोर्ड AQI प्रमुख प्रदूषक श्रेणी
आनंद विहार, दिल्ली
CPCB
435
PM2.5
गंभीर (Severe)
ITO, दिल्ली
CPCB
420
–
गंभीर (Severe)
रोहिणी, दिल्ली
CPCB
434
PM2.5
गंभीर (Severe)
IGI एयरपोर्ट (T3), दिल्ली
CPCB
312
–
बहुत खराब (Very Poor)
सेक्टर-125, नोएडा
CPCB
448
PM2.5
गंभीर (Severe)
इंदिरापुरम, गाजियाबाद
CPCB
418
PM2.5
गंभीर (Severe)
सेक्टर-11, फरीदाबाद
CPCB
350
PM2.5
बहुत खराब (Very Poor)
सेक्टर-51, गुरुग्राम
CPCB
318
PM2.5
बहुत खराब (Very Poor)
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद गंभीर हो गया है। आज सुबह कई इलाकों में वायदा गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो “गंभीर” (Severe) श्रेणी में आता है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर से बाहर निकलने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। |